ऑस्‍ट्रेलिया में खालिस्‍तान समर्थकों का विरोध मार्च फ्लॉप, अब US-UK और कनाडा पर टिकी नजरें

Edited By Tanuja,Updated: 08 Jul, 2023 05:31 PM

indian diplomats in us uk and canada brace for the khalistan rallies

ऑस्‍ट्रेलिया के  मेलबर्न में शनिवार को  कनाडा में हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के विरोध में  खालिस्‍तान समर्थकों ने  भारतीय दूतावास के बाहर  प्रदर्शन...

मेलबर्न: ऑस्‍ट्रेलिया के  मेलबर्न में शनिवार को  कनाडा में हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के विरोध में  खालिस्‍तान समर्थकों ने  भारतीय दूतावास के बाहर  प्रदर्शन किया जो कि पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ।  मेलबर्न की सेंट किल्डा रोड पर हुई रैली में खालिस्तानियों ने कुछ भारतीयों के साथ मारपीट और धक्‍का मुक्‍की भी की।   बता दें कि निज्जर की हत्या के विरोध में ही पिछले दिनों  भारत के हाई कमिश्‍नर और काउंसल जनरल पर खालिस्‍तानी पोस्‍टर्स भी लगाए गए थे।

 

इन पोस्‍टर्स पर इन राजनयिकों को खालिस्‍तानी लीडर निज्‍जर का हत्‍यारा करार दिया गया था। जो पोस्‍टर भारतीय दूतावास के बाहर लगे थे उनमें एक एके-47 राइफल नजर आ रही थी। पोस्‍टर पर 'किल इंडिया' लिखा हुआ था और बंदूक की फोटो को देखने से लगता था कि जैसे इस पर पाकिस्‍तानी झंडा बना हुआ है। ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न में ही 29 जनवरी को खालिस्‍तान समर्थकों और भारत समर्थकों के बीच झगड़ा हुआ था। खालिस्‍तानी समर्थक पंजाब की आजादी के लिए जनमत संग्रह के नाम पर इकट्ठा हुए थे।

 

गौरतलब है कि ऑस्‍ट्रेलिया के फ्लाप शो के बाद अब  खालिस्तान समर्थकों की नजर ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा समेत कई दूसरे देशों में मौजूद भारत के खिलाफ प्रदर्शन व रैलियां करने की हा । इनकी मांग भारत में सिखों के लिए एक अलग राज्य बनाने की है। सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए जा रहे एक पोस्टर में लिखा गया है कि खालिस्तान समर्थक "खालिस्तान फ्रीडम रैली" का आयोजन करेंगे।

 

गौरतलब है कि 18 जून को सरे, ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे की पार्किंग में निज्‍जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की एजेंसियों ने निज्जर पर खालिस्तानी आतंकवादी होने का आरोप लगाया था। जाने-माने कनाडाई पत्रकार टेरी मिलेवस्की ने पिछले दिनों एक ट्वीट में जानकारी दी थी कि खालिस्तानियों ने भारतीय राजनयिकों को हत्यारा बताने के लिए दुनिया भर में रैलियां करने की योजना बनाई है। उन्‍होंने यह भी बताया था कि खालिस्‍तान समर्थक सैन फ्रांसिस्को, बर्मिंघम, ओटावा में भारतीय राजनियकों पर नजर रख रहे हैं।

  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!