रोजगार की तलाश में तुर्की गए भारतीय युवक का अपहरण, पुलिस ने 3 पाकिस्तानियों को किया गिरफ्तार

Edited By Mahima,Updated: 24 May, 2024 09:00 AM

indian youth who went to türkiye in search of employment kidnapped

तुर्की पुलिस ने एडिरने में रोजगार की तलाश में आए एक भारतीय नागरिक राधाकृष्णन का अपहरण करने और 24 हजार डॉलर की फिरौती मांगने के आरोप में तीन पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है।

नेशनल डेस्क: तुर्की पुलिस ने एडिरने में रोजगार की तलाश में आए एक भारतीय नागरिक राधाकृष्णन का अपहरण करने और 24 हजार डॉलर की फिरौती मांगने के आरोप में तीन पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने नौकरी का लालच देकर भारतीय नागरिक को अगवा किया। राधाकृष्णन के दोस्त ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया।

अपहरणकर्ताओं से हथियार और कैश जब्त
पाकिस्तानी अपहरणकर्ताओं से हथियार और कैश जब्त किए गए हैं। उनकी मदद करने के आरोप में एक तुर्की नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। तुर्की पुलिस ने तीन पाकिस्तानियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि भी की है। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने भारतीय व्यक्ति के परिवार से 24,000 डॉलर यानी करीब 20 लाख रुपए की मांग की थी। तुर्की मीडिया के अनुसार युवा भारतीय नागरिक राधाकृष्णन रोजगार की तलाश में तुर्की आए थे और इस्तांबुल के एक रेस्तरां में बर्तन धोते थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग एक महीने पहले तीन पाकिस्तानी नागरिकों ने एक ट्रांसलेशन कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने राधाकृष्णन को बहला-फुसलाकर एडिरने बुलाया और फिर उसका अपहरण कर लिया। युवक के एक दोस्त ने तुर्की पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने एक ऑपरेशन के जरिए उसे एडिरने के एक घर से रेस्क्यू किया।

युवक के बांध दिए थे हाथ पैर
तुर्की पुलिस ने मीडिया को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने युवक के हाथ-पैर बांध दिए थे और उसके परिवार को एक वीडियो भेजकर धमकी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिकों के घर पर तुर्की पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक बिना लाइसेंस वाली बंदूक, चार पिस्तौल और कुछ धनराशि जब्त की गई। इस घटना में आपराधिक रिकॉर्ड वाले एक तुर्की नागरिक को भी अपहरणकर्ताओं को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!