Edited By Radhika,Updated: 08 Nov, 2025 01:14 PM

Apple ने इसी साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च की थी। इस फोन ने लॉन्च के बाद से ही मार्केट में धूम मचाई हुई है। इसके ऑरेंज कलर को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिला है।
गैजेट डेस्क : Apple ने इसी साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च की थी। इस फोन ने लॉन्च के बाद से ही मार्केट में धूम मचाई हुई है। इसके ऑरेंज कलर को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिला है। इसके बाद अब ऐसी अफवाहें सामने आनी शुरु हो गई हैं कि कंपनी अगले साल iphone 18 लाने की तैयारी में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि हाल ही में इससे जुड़ी एक रिपोर्ट लीक हुई, जिसके अनुसार iPhone 18 Pro के डिज़ाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो Nothing Phone या कुछ पुराने HTC मॉडल्स के ट्रांसपैरेंट (पारदर्शी) लुक से प्रेरित हो सकते हैं। इसके अलावा फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
डिज़ाइन में सबसे बड़ा बदलाव
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर एक जाने-माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि:
- ट्रांसपैरेंट पैनल: iPhone 18 Pro सीरीज़ में Transparent Rear Panel मिल सकता है, जिससे अंदर के कंपोनेंट्स दिखाई देंगे।
- स्टील बैटरी: iPhone 18 Pro Max में स्टील से ढकी हुई बैटरी दी जा सकती है, जो डिज़ाइन का हिस्सा होगी।
- कैमरा आइलैंड: रियर पैनल पर कंपनी iPhone 17 Pro वाले कैमरा आइलैंड डिज़ाइन को दोहरा सकती है।

फुल स्क्रीन डिस्प्ले का सपना होगा पूरा
Apple संभवतः फुल-स्क्रीन iPhone पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंपनी HIAA (होल इन एक्टिव एरिया) टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है।
- इस तकनीक की मदद से कैमरा या Face ID सेंसर को OLED पैनल के अंदर इंटीग्रेट किया जा सकेगा।
- इसका मतलब है कि भविष्य के iPhone में शायद कोई नॉच न हो। सेल्फी कैमरे के लिए इसमें छोटा पंच-होल कटआउट ज़रूर मिल सकता है।
- प्रोसेसर: iPhone 18 Pro और Pro Max मॉडल्स में Apple का नेक्स्ट-जेनरेशन A20 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर होगा।
- कूलिंग: फोन में वेपर चैंबर कूलिंगका इस्तेमाल किया जा सकता है, जो स्टेनलेस स्टील से बना होगा। यह हैवी यूसेज के दौरान फोन को गर्म होने से बचाएगा।
- डिस्प्ले साइज़: डिस्प्ले के साइज़ में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

लॉन्च टाइमलाइन और नए कलर
iPhone 18 Pro सीरीज़ में कुछ नए आकर्षक कलर भी पेश हो सकते हैं, जिनमें Burgundy, कॉफी और पर्पल शामिल हैं। iPhone 18 Pro सीरीज़ को 2027 में लॉन्च किए जाने की संभावना है, जबकि कंपनी अपने फोल्डिंग फोन को सितंबर 2026 में पेश कर सकती है।