IPL फैंस को TATA Power का शानदार तोहफा, क्रिकेट स्टेडियम के आस पास लगाए EV चार्जिंग स्टेशन

Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Mar, 2024 11:14 AM

ipl 2024 tata power set up ev charging stations near cricket stadiums

आईपीएल सीजन 2024 शुरू हो चुका है। ऐसे में TATA Power  क्रिकेट फैंस को शानदार सौगात देने जा रही है। दरअसल कंपनी IPL 2024 के मैच को लेकर देशभर के क्रिकेट स्टेडियमों के आस पास EV Charging Station स्थापित करने जा रही है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की...

ऑटो डेस्क. आईपीएल सीजन 2024 शुरू हो चुका है। ऐसे में TATA Power  क्रिकेट फैंस को शानदार सौगात देने जा रही है। दरअसल कंपनी IPL 2024 के मैच को लेकर देशभर के क्रिकेट स्टेडियमों के आस पास EV Charging Station स्थापित करने जा रही है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए TATA Power ने यह फैसला लिया है। टाटा पावर की इस पहल से मैच देखने आने वाले फैंस को वाहन चार्ज करने में सुविधा मिलेगी।

PunjabKesari
बता दें टाटा पावर ने उन स्टेडियमों के पास ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं, जहां आईपीएल के मैच आयोजित होने वाले हैं। यह पब्लिक चार्जर्स देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद आदि में प्रमुख स्टेडियमों के पास स्थापित किए गए हैं। वाहन मालिक इन चार्जिंग स्टेशनों के माध्यम से अपने ईवी को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। ईवी उपयोगकर्ता Tata Power EZ Charge का उपयोग करके आस-पास के चार्जिंग पॉइंट पता कर सकते हैं, जिसके बाद आप एक स्लॉट बुक कर सकते हैं और EZ Charge का भुगतान आप RFID card से कर सकते हैं।


टाटा पावर ने कहा- ये चार्जिंग स्टेशन विश्वसनीय और कुशल सेवा प्रदान करेंगे। इससे EV मालिकों बैटरी की चिंता किए बिना क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। इस सुविधा से प्रशंसकों को आराम मिलेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!