Iran-Israel war: ईरान के पास मिसाइलें हैं, इजरायल के पास है रक्षा कवच... आखिर दोनों देशों में से किसकी है ज्यादा ताकत ?

Edited By Mahima,Updated: 15 Apr, 2024 05:56 PM

iran has missiles israel has defense shield

दुनिया भर की सेनाओं के बीच ईरान और इजरायल की सैन्य ताकत का मुकाबला तेजी से बढ़ता जा रहा है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दोनों देशों के बीच भूमि, समुद्र और वायु सेना की ताकत के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं।

इंटरनेशनल डेस्क: दुनिया भर की सेनाओं के बीच ईरान और इजरायल की सैन्य ताकत का मुकाबला तेजी से बढ़ता जा रहा है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दोनों देशों के बीच भूमि, समुद्र और वायु सेना की ताकत के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। ईरान की सेना ने संख्या में अग्रणी होते हुए इजरायल को पीछे छोड़ दिया है। इसके बावजूद, इजरायल की वायुसेना और थल सेना दोनों ही विशेषज्ञता और तकनीकी उन्नति में आगे हैं।

वायुसेना के मामले में, इजरायल के पास अधिक एक्टिव और रिजर्व विमान हैं, जो उसे विशेषज्ञता में बनाए रखते हैं। इसके बावजूद, ईरान भी अपनी वायुसेना को मजबूती से बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। थल सेना के क्षेत्र में भी, इजरायल की ताकत और विशेषज्ञता का योगदान महत्वपूर्ण है। वहाँ भी, ईरान ने अपने असेट्स को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। जिसके बावजूद, अंत में, इजरायल की रक्षा क्षमता और विशेषज्ञता उसे एक मजबूत रक्षा कवच के रूप में उचित करती है, जो उसे उन्नत और सुरक्षित बनाए रखता है। विश्व की बड़ी शक्तियों के साथ इसकी नजदीकी भी है, जो इसे और भी सुरक्षित बनाती है। 

बता दें कि दुनिया के 145 देशों में ताकतवर मिलिट्री के मामले में ईरान 14वें स्थान पर है, जबकि इजरायल 17वें स्थान पर। ईरान की कुल आबादी 8.75 करोड़ से ज्यादा है। इजरायल की मात्र 90 लाख से थोड़ी ज्यादा। ईरान के पास मिलिट्री सर्विस में काम करने के लायक फिट लोगों की संख्या 4.11 करोड़ है। जबकि इजरायल के पास मात्र 31.56 लाख। ईरान के पास कुल सैनिकों की संख्या 11.80 लाख है।जबकि इजरायल के पास 6.70 लाख। ईरान के पास एक्टिव सैनिक 6.10 लाख हैं। 

PunjabKesari

इजरायल के पास 1.70 लाख। ईरान के पास रिजर्व सैन्य बल 3.50 लाख और इजरायल के पास  4.65 लाख। इस मामले में इजरायल ईरान से थोड़ा आगे है। लेकिन ईरान के पास सैनिक ज्यादा हैं। ईरान के पास 2.20 लाख पैरा-मिलिट्री है, जबकि इजरायल के पास मात्र 35 हजार सैनिक। ईरान के पास कुल 42 हजार वायुसैनिक हैं। इजरायल के पास 89 हजार। अगर थल सैनिकों की बात करें तो ईरान के पास 3.50 लाख तो इजरायल के पास 5.26 लाख। यहां भी इजरायल ईरान से आगे है। ईरान के पास कुल 18,500 नौसैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास 19,500।

जानिए ईरान और इजरायल के एयर पावर के बारे में...
ईरान की वायुसेना के पास 551 एयरक्राफ्ट रिजर्व में हैं। जबकि, 358 एक्टिव हैं। वहीं इजरायल के पास 612 रिजर्व और 490 एक्टिव एयरक्राफ्ट हैं। ईरान के पास 186 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 121 हर समय हमले के लिए तैयार रहते हैं। जबकि इजरायल के पास 241 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 193 हमला के लिए रेडी रहते हैं। यानी इन मामलों में भी इजरायल ईरान से काफी आगे है।

ईरान के पास 86 ट्रांसपोर्ट विमान हैं, जिनमें से 56 एक्टिव हैं। इजरायल के पास 12 हैं, जिनमें से 10 एक्टिव सर्विस में हैं। दो स्टॉक में है।  ईरान के पास 102 ट्रेनर्स हैं, इजरायल के पास 155 ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट हैं।  ईरान के पास 129 हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 84 रेडी मोड हैं। जबकि इजरायल के पास 146 हेलिकॉप्टर्स हैं, जिनमें से 117 एक्टिव मोड में हैं। ईरान के पास 13 अटैक हेलिकॉप्टर हैं, जबकि इजरायल के पास 48।

PunjabKesari

ईरान और इजरायल के थल सेना की ताकत कितनी...
ईरान के पास कुल मिलाकर 1996 टैंक हैं, जिनमें से 1397 इस समय जंग के लिए तैयार हैं। इजरायल के पास 1370 टैंक हैं, जिनमें से 1096 टैंक हमले के लिए तैयार हैं। ईरान के पास कुल 65,765 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 46 हजार से ज्यादा एक्टिव हैं। इजरायल के पास 43,407 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 34,736 एक्टिव मोड में हैं।

अगर सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी की बात करें तो ईरान के पास 580 हैं, जिनमें से 406 एक्टिव सर्विस में हैं। बाकी स्टकॉ में। वहीं, इजरायल के पास 650 सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जिनमें से 540 हमला करने के लिए तैयार हैं। अगर खींचने वाली आर्टिलरी की बात करें तो ईरान के पास 2050 हैं, इजरायल के पास सिर्फ 300। ईरान के पास 775 मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम (MLRS) है, जबकि इजरायल के पास सिर्फ 150।

PunjabKesari

इजरायल और ईरान की नौसेना कितनी ताकतवर... 
ईरान के पास कुल 101 नौसैनिक एसेट्स हैं। इजरायल के पास 67। दोनों देशों के पास कोई भी एयरक्राफ्ट कैरियर या हेलिकॉप्टर कैरियर्स नहीं हैं। न ही दोनों के पास डेस्ट्रॉयर्स हैं। ईरान के पास सात फ्रिगेट है। इजरायल के पास नहीं है। ईरान के पास तीन कॉर्वेट्स हैं, इजरायल के पास 7 कॉर्वेट्स हैं। ईरान के पास 19 सबमरीन है, इजरायल के पास 5 हैं। ईरान के पास 21 पेट्रोल वेसल है, इजरायल के पास 45 पेट्रोल वेसल हैं।

कौन है ज्यादा ताकतवर... 
कुल मिलाकर देखें तो ईरान के पास सैन्य बल ज्यादा है। लेकिन इजरायल की वायुसेना और थल सेना कई मामलों में ईरान को टक्कर दे देगी। नौसेना ईरान की मजबूत है लेकिन इजरायल के पक्ष में दुनिया के कई ताकतवर देश खड़े हैं। नाटो की सेना खड़ी है। इसलिए ईरान के लिए दिक्कत होगी। पूरी दुनिया जानती है कि मध्य-पूर्व में ईरान के पास 3000 से ज्यादा मिसाइलों का जखीरा है, लेकिन इजरायल के पास आयरन डोम जैसे कई मजबूत रक्षा कवच हैं। मिसाइलें इनकी भी कमजोर नहीं हैं। गाजा का हाल तो देख ही रही है दुनिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!