JNU हिंसा पर बोली स्मृति ईरानी, कहा- दिल्ली पुलिस की जांच में पकड़े जाएंगे गुनहगार

Edited By Pardeep,Updated: 12 Jan, 2020 11:15 PM

irani said on jnu violence said delhi police will be caught in investigation

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि दिल्ली पुलिस की जांच के बाद एक शिक्षण संस्थान के परिसर में हुई हिंसा के गुनहगारों को सजा होगी। उनका इशारा जेएनयू की ओर था। उन्होंने कहा कि कोई भी विपक्षी दल उन गैर राजनीतिक विद्यार्थियों की बात नहीं...

सूरतः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि दिल्ली पुलिस की जांच के बाद एक शिक्षण संस्थान के परिसर में हुई हिंसा के गुनहगारों को सजा होगी। उनका इशारा जेएनयू की ओर था। उन्होंने कहा कि कोई भी विपक्षी दल उन गैर राजनीतिक विद्यार्थियों की बात नहीं कर रहा है जो पढाई करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ‘इंसाफ' होगा। वह संशोधित नागरिकता कानून पर एक जनसभा में हिस्सा लेने यहां आईं थीं।
PunjabKesari
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पांच जनवरी को हुई हिंसा के बारे में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर ईरानी ने कहा,‘‘ किसी भी शिक्षण संस्थान में जो कोई भी सर्वर तोड़ता है या बाधा खड़ी करता है, उसे समझना चाहिए कि वह (संस्थान) भारतीय करदाताओं के पैसे से चलता है और इससे (इन हरकतों से) उनके हितों को नुकसान पहुंचता है।'' 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसी हरकतों से उन 3000 से अधिक विद्यार्थियों के हितों को भी नुकसान पहुंचता है जिन्होंने पंजीकरण करवाया है और उन शिक्षकों का भी नुकसान होता है जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। किसी भी विपक्षी दल ने उनकी ओर से नहीं बोला है, लेकिन मुझे आशा है कि जांच के बाद इंसाफ होगा।''जेएनयू हिंसा के बारे में मंत्री ने कहा,‘‘ जांच चल रही है। दिल्ली पुलिस ने देश के सामने सबूत रखा है। संवैधानिक पद पर होने के नाते बस मैं इतना कहना चाहूंगी कि दोषियों को अदालत में पेश किये जाने वाले सबूत के आधार पर सजा हो।''
PunjabKesari
जेएनयू परिसर में पांच जनवरी को नकाबपोश लोगों ने लाठी डडों से हमला किया था जिससे कई विद्यार्थी घायल हो गये थे। वाम संगठनों ने आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन परिषद ने स्पष्ट इनकार किया है। भाजपा सांसद ईरानी ने कहा, ‘‘ जो देश को बांटने की बात करते हैं, नारे लगाते हैं... जो भारत के संविधान को नहीं स्वीकार करते हैं, उन्हें इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि वे स्वतंत्र भारत के खिलाफ इसलिए नारे लगा पाते हैं क्योंकि कई सैनिकों ने सीमाओं पर अपना जीवन बलिदान दिया है।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!