राहुल गांधी बोले, मीडिया के साथियों का विपक्ष की आवाज दबाना दुखद

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Dec, 2021 05:29 PM

it is sad for media colleagues suppress the voice of opposition

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा है कि मीडिया के कुछ लोग सिर्फ एक ही व्यक्ति का चेहरा दिखाते हैं और विपक्ष की आवाज दबाने का काम करते हैं लेकिन इन पत्रकारों के साथ अगर कभी अन्याय होगा तो वह उनकी...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा है कि मीडिया के कुछ लोग सिर्फ एक ही व्यक्ति का चेहरा दिखाते हैं और विपक्ष की आवाज दबाने का काम करते हैं लेकिन इन पत्रकारों के साथ अगर कभी अन्याय होगा तो वह उनकी आवाज बनकर हमेशा उनके पक्ष में खड़े रहेंगे।

गांधी ने कहा कि जो पत्रकार विपक्ष की बात दबाते हैं, सही मायने में वह जनता के मुद्दों को दबाने का काम करते हैं लेकिन जिस व्यक्ति का चेहरा वे दिखाते रहते हैं वह कभी उनकी आवाज नहीं उठाते हैं। गांधी ने ट्वीट किया ‘‘दुखद! कई मीडिया साथी सिर्फ एक व्यक्ति का चेहरा दिखाते हैं, विपक्ष की आवाज़ दबाते हैं- जनता तक नहीं पहुँचने देते। क्या उस व्यक्ति ने कभी आपके लिए आवाज़ उठायी। आपको जो सही लगे, करिए लेकिन आपके ख़लिाफ़ अन्याय-हिंसा होगी तो मैं पहले भी आपके साथ था, आगे भी रहूँगा।''

इसके साथ ही उन्होंने दुनियाभर के पत्रकारों की स्थिति पर नजर रखने वाली एक अमेरिकी संस्था की रिपोर्ट की क्लिपिंग पोस्ट की है जिसमें भारत को पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश बताया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2021 में भारत में चार पत्रकारों की हत्या हुई और 228 पर हमले हुए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!