दिल्ली का पुलिस राज्य में बदल जाना दुर्भाग्यपूर्ण, पार्टी के कार्यालय को बार-बार सील करने की कोशिश : आप

Edited By Rahul Singh,Updated: 26 Mar, 2024 03:28 PM

it is unfortunate that delhi has turned into a police state aap

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने दिल्ली को एक पुलिस राज्य में बदल दिया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने दिल्ली को एक पुलिस राज्य में बदल दिया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राय आज यहां पत्रकारों से,‘‘ पूरी दिल्ली में लोकतांत्रिक तरीके से कोई प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। पार्टी के कार्यालय को बार -बार सील करने की कोशिश की जा रही है। आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि कार्यालय को सील किया गया हो। यहां पर शांतिपूर्वक कार्यालय को संचालित किया जा रहा है। बार-बार पुलिस के द्वारा बैरिकेट लगाया जा रहा है यह समझ के परे है।''

PunjabKesari

केंद्र सरकार को जवाब देना होगा
उन्होंने कहा,‘‘अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली वालों में जो गुस्सा है उसका केंद्र सरकार को जवाब देना होगा। पुलिस बैरिकेट लगाकर भाजपा के नेता पीछे नहीं छुप सकते हैं। तानाशाही का जो विस्तार किया जा रहा जनता उसके खिलाफ लड़ेगी और हम भी लड़ेंगे।'' केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे ‘आप' के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे।

PunjabKesari

मोदी की तानाशाही का असली चेहरा
‘आप' ने दो वीडियो जारी करते हुए ‘एक्स' पर कहा, ‘‘मोदी की तानाशाही का असली चेहरा। भाजपा को प्रदर्शन करने की खुली छूट। ‘आप' के प्रदर्शन करने पर सीधा जेल। कितनी भी जोर लगा ले तानाशाह, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।'' उन्होंने कहा,‘‘दिल्ली वाले अपने मुख्यमंत्री की अनैतिक गिरफ्तारी के खिलाफ अपने ही प्रधानमंत्री से सवाल पूछने जा रहे थे। लेकिन मोदी जी की पुलिस ने हजारों की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है और ‘आप' कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। हम मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि एक ऐसे शरथ चंद्र रेड्डी की गवाही पर आपने केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया जबकि उसी ने भाजपा को 60 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!