पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में कश्मीर क्षेत्र में 34 प्रतिशत, जम्मू में 59 प्रतिशत मतदान

Edited By Anil dev,Updated: 24 Nov, 2018 05:49 PM

jammu kashmir poll panchayat elections

जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर तक कश्मीर क्षेत्र में 34 प्रतिशत, जबकि जम्मू में 59 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और 2,773 मतदान केंद्रों पर दोपहर दो बजे मतदान संपन्न हो गया।

जम्मू: जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर तक कश्मीर क्षेत्र में 34 प्रतिशत, जबकि जम्मू में 59 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और 2,773 मतदान केंद्रों पर दोपहर दो बजे मतदान संपन्न हो गया। इनमें कश्मीर क्षेत्र के 918 और जम्मू के 1855 मतदान केंद्र शामिल हैं।  उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में सर्वाधिक 67 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मध्य कश्मीर के गंदेरबल में सबसे कम 9. 2 प्रतिशत मतदान हुआ। गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव 17 नवंबर को शुरू हुआ था, यह नौ चरणों में हो रहा है। यह दलगत आधार पर नहीं हो रहा है। 
PunjabKesari

जम्मू-कश्मीर में हुआ 74.1 प्रतिशत मतदान
अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण में 358 सरपंच और 1,652 पंच की सीटों के लिए कुल 5,239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में 96 सरपंचों और 1,437 पंचों को निॢवरोध चुना गया। अधिकारियों ने बताया कि 727 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया, जिनमें कश्मीर खंड के 493 और जम्मू खंड के 234 केंद्र शामिल हैं। प्रथम चरण में पूरे जम्मू-कश्मीर में 74.1 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें कश्मीर में 64.5 , जबकि जम्मू में 79.4 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था, जिसमें समूचे राज्य में 71.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इनमें जम्मू से 80.4 फीसदी ,जबकि कश्मीर से 52.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। 
 

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!