कपिल सिब्बल बोले, लोग कांग्रेस को अब प्रभावी विकल्प नहीं मान रहे

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Nov, 2020 10:20 AM

kapil sibal said people are no longer considering congress

बिहार विधानसभा चुनाव और दूसरे कई राज्यों के उपचुनावों में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर अपनी राय जाहिर की है। कबिल सिब्ब्ल ने कहा कि, ''देश के लोग न केवल बिहार में, बल्कि जहां भी उपचुनाव हुए,...

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव और दूसरे कई राज्यों के उपचुनावों में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर अपनी राय जाहिर की है। कबिल सिब्ब्ल ने कहा कि, 'देश के लोग न केवल बिहार में, बल्कि जहां भी उपचुनाव हुए, जाहिर तौर पर कांग्रेस को एक प्रभावी विकल्प नहीं मानते। यह एक निष्कर्ष है। आखिर बिहार में एनडीए का विकल्प आरजेडी ही थी।

उन्होंने कहा कि हम गुजरात में सभी उपचुनाव हार गए। लोकसभा चुनाव में भी हमने वहां एक भी सीट नहीं जीती थी। उत्तर प्रदेश के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में हुए उपचुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने 2% से भी कम वोट हासिल किए। गुजरात में हमारे तीन उम्मीदवारों ने अपनी जमानत खो दी। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस इन सबकों लेकर आत्मनिरीक्षण करेगी।'

कांग्रेस अपनी गलतियां पहचानने को तैयार नहीं
कपिल सिब्बल ने शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर छह सालों में कांग्रेस ने आत्मविश्लेषण नहीं किया, तो अब इसके बारे में उम्मीद करने से क्या? हमें पता है कि कांग्रेस के साथ क्या गड़बड़ है। संगठन के तौर पर हम जानते हैं कि क्या गड़बड़ है। हमारे पास जवाब हैं। कांग्रेस पार्टी के पास खुद भी जवाब हैं। लेकिन पार्टी इन जवाबों को पहचानने के लिए तैयार नहीं। अगर वह पहचानने के लिए तैयार नहीं तो ग्राफ गिरता ही जाएगा। ऐसे में यह कांग्रेस की दुखद स्थिति है और हमें इसी की चिंता है।'

कांग्रेस नेतृत्व मुद्दे नहीं उठा पा रहा
कांग्रेस की तरफ से कई मुद्दों को न उठाए जाने पर सिब्बल बोले, 'मुद्दे उठाने में रुकावट है, क्योंकि CWC एक नामांकित संस्था है। इसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं अपनाई जानी चाहिए, जिन्हें CWC के संविधान में भई शामिल किया जाना चाहिए। आप नामित सदस्यों से तो चुनावों में कांग्रेस के लगातार गिरते प्रदर्शन पर सवाल पूछने और चिंता जाहिर करने की उम्मीद नहीं कर सकते।'

पार्टी के खिलाफ विचार रखना, खिलाफत नहीं
सिब्बल ने कहा, 'विचार थोड़े अलग रखने का मतलब पार्टी की खिलाफत नहीं है। हम जो कह रहे हैं वह हर संगठन को एक वार्तालाप की आवश्यकता है। अगर आप दूसरों की बातें सुनना बंद कर देते हैं, तो बातचीत के अभाव में हम अपने एजेंडा को आगे बढ़ाने में सफल नहीं हो सकते। हम सभी वैचारिक रूप से कांग्रेस के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उतने ही अच्छे कांग्रेसी हैं, जितने अन्य कांग्रेसियों के रूप में हमारी साख पर संदेह नहीं किया जा सकता है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!