US में वाशिंगटन पोस्ट के खिलाफ भड़के कश्मीरी पंडित

Edited By Tanuja,Updated: 08 Sep, 2019 09:56 AM

kashmiri pandits stage demonstration against washington post

: अमेरिका में कश्मीरी पंडितों के एक समूह ने जम्मू कश्मीर में हाल में हुए घटनाक्रमों की ‘‘एकतरफा खबरें प्रकाशित'''' करने के खिलाफ ...

वाशिंगटन: अमेरिका में कश्मीरी पंडितों के एक समूह ने जम्मू कश्मीर में हाल में हुए घटनाक्रमों की ‘‘एकतरफा खबरें प्रकाशित'' करने के खिलाफ शनिवार को यहां द वॉशिंगटन पोस्ट के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। वहीं समाचार पत्र ने कश्मीर पर अपने कवरेज को ‘‘निष्पक्ष, सटीक और व्यापक'' बताते हुए इसका बचाव किया है। यह प्रदर्शन ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा ने किया।

PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद यह प्रतिष्ठित अमेरिकी दैनिक अखबार ‘‘एकतरफा और भेदभावपूर्ण खबरें'' दे रहा है। ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा ने वाशिंगटन पोस्ट को दिए एक ज्ञापन में कहा, ‘‘आपकी खबरों में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के साथ ही अनुच्छेद 35ए से हुई कानूनी अराजकता का जिक्र नहीं है।''

PunjabKesari

अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से वाशिंगटन में एकत्रित हुए कश्मीरी पंडितों ने यह ‘‘साहसी और ऐतिहासिक कदम'' उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए। प्रदर्शन के आयोजक ने कहा, ‘‘वाशिंगटन पोस्ट मीडिया की खबरों में कहीं यह जिक्र नहीं है कि इस अराजक राज्य में आदिकालीन कश्मीरी पंडितों के खिलाफ सबसे जघन्य नरसंहार हुआ जिससे उन्हें निर्वासित होना पड़ा।'' रैली के मुख्य संयोजक मोहन सप्रू ने कहा, ‘‘वॉशिंगटन पोस्ट की पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग में इस सच को नजरअंदाज किया गया कि अनुच्छेद 370 और 35ए के कारण अल्पसंख्यक, महिलाएं और समाज के कमजोर वर्ग के लोग लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रहे जबकि कश्मीर घाटी काबू से बाहर भ्रष्टाचार, अलगावववाद की जमीन बन गई।''

PunjabKesari

जिस जगह पर कश्मीरी पंडित प्रदर्शन कर रहे थे वहीं पाकिस्तानी अमेरिकियों, अलगाववादी कश्मीरियों और अलगाववादी खालिस्तानियों के एक समूह ने वाशिंगटन पोस्ट के समर्थन में मूक प्रदर्शन किया। कुछ पाकिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने भारतीय पत्रकारों को उनके प्रदर्शन को कवर करने से भी रोका। वाशिंगटन पोस्ट की खबरों को न्यायसंगत ठहराते हुए विदेशी खबरों के संपादक डगलस जेह्ल ने कहा, ‘‘कश्मीर में पांच अगस्त से भारत के कदमों को लेकर पोस्ट की खबरें निष्पक्ष, सटीक और व्यापक हैं वो भी ऐसे समय में जब भारत ने सूचना के प्रवाह और महत्वपूर्ण खबरों को कवर करने की कोशिश कर रहे हमारे पत्रकारों की आवाजाही पर रोक लगाकर सख्त प्रतिबंध लागू किए हुए हैं।'' इस बीच, अमेरिकी मुस्लिमों के एक समूह ने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन किए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!