कावासाकी ने भारत में बंद की निंजा 1000SX बाइक, वेबसाइट पर भी नहीं आ रही नजर

Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Feb, 2024 10:49 AM

kawasaki ninja 1000sx discontinued in india

कावासाकी ने अपनी निंजा 1000SX बाइक भारत में बंद कर दी है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है। यह बाइक 2 कलर ऑप्शन- एमराल्ड ब्लेज्ड ग्रीन और मैटेलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे कलर में उपलब्ध थी। सूत्रों के अनुसार, कावासाकी नई निंजा 1000SX पर काम...

ऑटो डेस्क. कावासाकी ने अपनी निंजा 1000SX बाइक भारत में बंद कर दी है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है। यह बाइक 2 कलर ऑप्शन- एमराल्ड ब्लेज्ड ग्रीन और मैटेलिक मैट ग्रेफेनस्टील ग्रे कलर में उपलब्ध थी। सूत्रों के अनुसार, कावासाकी नई निंजा 1000SX पर काम कर रही है और इसके साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
कावासाकी निंजा 1000SX बाइक में 1,043cc लिक्विड-कूल्ड, फोर-पॉट मोटर दिया गया है, जो 140bhp की पावर और 111Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक चार राइडिंग मोड्स-स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर के साथ आती है।


सुविधाएं

PunjabKesari
कावासाकी निंजा 1000SX को एक ट्विन-ट्यूब एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें एक स्पोर्टी हेडलैंप क्लस्टर, बड़े आकार की विंडस्क्रीन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प ट्विन LED हेडलैंप और स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट दी गई है। इसके अलावा बाइक एक फुल-LED सेटअप और एक ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाले 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल को भी स्पोर्ट करती है। वहीं बाइक में ब्रिजस्टोन बैटलैक्स हाइपरस्पोर्ट S22 टायर इसके लुक को और शानदार बनाते हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!