दिल्ली में मिड डे मील में मिली मरी हुई छिपकली, खाने के बाद 30 छात्राएं बीमार

Edited By Yaspal,Updated: 11 Jul, 2018 11:23 PM

lizards found in mid day meal in delhi after eating 30 girls are sick

दिल्ली के नरेला इलाके में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील (मिड डे मील) खाने के बाद 30 छात्राएं बीमार पड़ गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मिड डे डील में मरी हुई छिपकली मिली।

नई दिल्लीः दिल्ली के नरेला इलाके में एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील (मिड डे मील) खाने के बाद 30 छात्राएं बीमार पड़ गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मिड डे डील में मरी हुई छिपकली मिली।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब 30 छात्राएं बीमार पड़ गईं। उन्हें सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल के उप प्रधानाध्यापक का आरोप है कि मध्याह्न भोजन में मरी हुई छिपकली थी।’’ शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक नरेला के बांकनेर स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की थी। छात्राओं को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

PunjabKesari

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित विषाक्त कढ़ी-चावल का नमूना ले लिया गया है। उसे जल्द ही जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह भी संभव है कि भोजन गर्मी के कारण खराब हो गया हो। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चल पायेगा।’’ इस घटना के बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी मिड डे मील आपूॢतकर्ताओं की कल एक बैठक बुलाई है।

गौरतलब है कि मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार पडऩे की यह हफ्तेभर के अंदर दूसरी घटना है। इससे पहले, पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में दिल्ली सरकार के एक विद्यालय में शनिवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद दो छात्राएं बीमार हो गयी थीं। वहां कथित तौर पर एक मरी हुई छिपकली पाई गई थी।

PunjabKesari

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शहर में दो रसोईघरों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया था। वहां स्कूलों के लिए भोजन पकाया जाता है। सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिक्षा निदेशक ने सभी मिड डे मील आपूॢतकर्ताओं की कल बैठक बुलाई है। मैंने निर्देश दिया है कि उन रसोई घरों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए, जहां स्कूली बच्चों के लिए भोजन पकाया जाता है। यदि उनमें से कोई जरूरी मानदंडों का पालन करते हुए नहीं मिलेगा, तो उसका अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा।’’ दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम छात्राओं के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल गए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!