हिन्दुत्व के मुद्दे पर क्या बाल ठाकरे की तरह BJP को पछाड़ पाएंगे उद्धव ठाकरे?

Edited By Anil dev,Updated: 24 Nov, 2018 03:42 PM

lok sabha elections bjp shiv sena uddhav thackeray bal thackeray

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के ठीक पहले दोनों हिन्दुत्ववादी दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और शिवसेना मंदिर मुद्दे को भुनाने के लिए आमने सामने खड़ी हो गई है। अयोध्या में पहली बार शिवसेना प्रमुख की यात्रा ने भगवा ब्रिगेड के बीच कुछ दहशत पैदा की...

लखनऊ: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के ठीक पहले दोनों हिन्दुत्ववादी दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और शिवसेना मंदिर मुद्दे को भुनाने के लिए आमने सामने खड़ी हो गई है। अयोध्या में पहली बार शिवसेना प्रमुख की यात्रा ने भगवा ब्रिगेड के बीच कुछ दहशत पैदा की है, जिसने उन्हें रविवार को विश्व हिन्दु परिषद (विहिप)द्वारा आयोजित धर्मसभा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोकने पर मजबूर कर दिया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, अपने बेटे आदित्य तथा अन्य परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार दोपहर में अयोध्या पहुच गये है। उद्धव दोपहर में संतों और साधुओं का सम्मान करेगे और बाद में सरयू आरती में भाग लेंगे।  मुंबई जाने से पहले शिवसेना प्रमुख अपने परिवार के साथ रामलला के अस्थायी मंदिर में पूजा करेगे। 

PunjabKesari

महाराष्ट्र तथा अन्य क्षेत्रों से आये सांसदों और विधायको के साथ लगभग 8000 शिव सैनिक यहां पहुचे है। शनिवार सुबह शिवसैनिकों को लेकर दो विशेष ट्रेन अयोध्या पहुंची हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव की अयोध्या की यह एक ऐतिहासिक यात्रा है। वह विवादित परिसर पर जाने वाले पहले पार्टी अध्यक्ष होंगे। शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने दावा किया था कि छह दिसंबर 1992 को बाबरी ढ़ाचा गिराने के लिए उसके समर्थक जिम्मेदार थे।  कई लोगों के लिए, यह आश्चर्य की बात हो सकती है कि उद्धव के पिता बाला साहेब ठाकरे राम मंदिर और हिंदुत्व के प्रबल समर्थक थे, लेकिन वह कभी अयोध्या नही गए। भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी भी अयोध्या गए थे। लेकिन 'हिन्दुत्व' के मुद्दे पर उन्होंने वास्तव में बीजेपी को पीछे ढकेल दिया था। 

PunjabKesari

अयोध्या का दौरा न करने के बावजूद, बाल ठाकरे ने हिंदुत्व एजेंडा को आगे बढ़ाया और इस मामले में भाजपा को हमेशा चुनौती दी। अयोध्या में न जाने के बावजूद बाबा साहेब ठाकरे ऐसे पहले नेता थे जिन्होनेे बाबरी मस्जिद ढ़हाने की खुलआम जिम्मेदारी ली थी। बाबरी विध्वंस के बाद उत्तर प्रदेश के तत्कालील मुयमंत्री कल्याण सिंह समेत भाजपा के कई नेता इस बारे में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से बचते रहते थे। बाला साहेब ने उस समय कहा था ‘‘बाबरी मस्जिद की दीवार पर सबसे पहले शिवसैनिकों ने की चढ़़ायी की थी। इस बयान से बाल ठाकरे की पहचान एक कट्टर ङ्क्षहदुत्व नेता के रूप में होने लगी थी और इस मामले में उन्होने भाजपा को पीछे छोड़ दिया था। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!