Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Mar, 2023 12:43 AM

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस और गैर जमानती वारंट जारी किया है। अमृतपाल पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
नेशनल डेस्क : पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस और गैर जमानती वारंट जारी किया है। अमृतपाल पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वॉर्टर सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार रात बताया कि राज्य में स्थिति पूरी तरह स्थिर है और काबू में है।
उन्होंने कहा कि राज्य का माहौल खराब करने वाले अमृतपाल के 154 साथियों को काबू कर लिया गया है। इस कार्रवाई में पंजाब पुलिसको दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सहयोग मिला है। अमृतपाल की अलग-अलग तस्वीरें साझा करते हुए आईजीपी ने लोगों को भगौड़े के बारे जानकारी देने की अपील की है।