लोकतंत्र का महापर्वः पहले चरण की 91 सीटों पर मतदान आज (पढ़ें 11 अप्रैल की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 11 Apr, 2019 04:31 AM

maha parve of democracy vote for 91 seats in first phase

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण के मतदान के लिए आयोग ने सभी जरूरी...

ऩई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण के मतदान के लिए आयोग ने सभी जरूरी प्रबंध किए जाने का भरोसा दिलाया है। पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जायेगी उनमें केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री आज बिहार और असम दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए दो राज्यों के दौरे पर जाएंगे। वह आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सुबह साढ़े दस बजे बिहार के भागलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से वह असम के लिए रवाना होंगे। वह यहां मंगलदोई और सिलचर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
PunjabKesari
अमित शाह पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में करेंगे जनसभा
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे। वह दो राज्यों में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाह सुबह करीब 11:50 बजे दार्जीलिंग में जनसभा करेंगे, इसके बाद वह यहां से पश्चिम बंगाल के ही दिनाजपुर में ही जनसभा करेंगे। शाह की दिन की अंतिम रैली त्रिपुरा में होगी।
PunjabKesari
स्मृति ईरानी आज अमेठी से करेंगी नामांकन
केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। नामांकन पत्र सौंपने के अवसर पर वीवीआईपी लोगों की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं। अमेठी में पांचवें चरण में चुनाव होना है। 
PunjabKesari
सोनिया गांधी आज रायबरेली से करेंगी नामांकन
यूपीए चैयरपर्सन और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज रायबरेली से नामांकन करेंगीं। इस दौरान उनके पुत्र और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पुत्री और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगीं। सोनिया नामांकन से पहले रायबरेली में एक रोड शो भी करेंगे। बता दें कि रायबरेली में 6 मई को मतदान होना है।
PunjabKesari
खेल
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
PunjabKesari
फुटबॉल: हीरो सुपर कप-2019 फुटबॉल टूर्नामैंट
फुटबॉल: यू.ई.एफ.ए. चैम्पियंस लीग-2018/19
बॉस्केटबॉल : एन.बी.ए. बॉस्केबॉल लीग-2018/19   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!