महाराष्ट्र मतदान : आचार संहिता उल्लंघन की दस हजार से अधिक FIR दर्ज

Edited By Pardeep,Updated: 12 Apr, 2019 09:35 PM

maharashtra poll more than ten thousand firs of violation of code of conduct

महाराष्ट्र में 10 मार्च से 11 अप्रैल के बीच आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं। इन सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र समेत देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है। राज्य...

मुंबई: महाराष्ट्र में 10 मार्च से 11 अप्रैल के बीच आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इन सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र समेत देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है। राज्य मतदान आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 10,397 एफआईआर मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब के इस्तेमाल और हथियार रखने से संबधित मामलों को लेकर थीं।
PunjabKesari
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिलीप शिंदे ने मीडिया को बताया, ‘‘ करीब नौ हजार एफआईआर महाराष्ट्र के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज की गईं। ये मामले अवैध रखने और वितरण को लेकर दर्ज किए गए। कुल 457 एफआईआर हथियार रखने को लेकर थीं।’’ उन्होंने बताया कि बाकी मामले मादक पदार्थ, बेहिसाब नकदी और सोने से संबंधित थे। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ। अगले तीन चरणों में 18,23 और 29 अप्रैल को मतदान होगा।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!