Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Jul, 2024 02:16 PM

महाराष्ट्र के रायगढ़ में रविवार दोपहर बादल फटने जैसी बारिश हुई और रायगढ़ किले पर घूमने आए पर्यटक तेज बहाव में फंस गए। रविवार होने के कारण पर्यटक स्थल पर पर्यटकों की भारी भीड़ थी. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में पर्यटकों को किले की दीवारों का...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के रायगढ़ में रविवार दोपहर बादल फटने जैसी बारिश हुई और रायगढ़ किले पर घूमने आए पर्यटक तेज बहाव में फंस गए। रविवार होने के कारण पर्यटक स्थल पर पर्यटकों की भारी भीड़ थी। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में पर्यटकों को किले की दीवारों का सहारा लेते हुए एक-दूसरे को पकड़कर नीचे उतरते देखा जा सकता है।
उनमें से कुछ सुरक्षित स्थान पर चले गए, जबकि कई अन्य बैरिकेडिंग पर टिके रहे। करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच बारिश शुरू हो गयी और बारिश तेज हो गयी. रायगढ़ किला क्षेत्र और उसके आसपास बारिश की स्थिति विशेष रूप से खराब थी, जबकि महाड तालुका के अन्य स्थानों पर यह सामान्य थी।
बता दें कि शिवाजी महाराज से जुड़े होने के कारण इस ऐतिहासिक किले में अकसर टूरिस्ट आते रहते है। रायगढ़ के किले में ही छत्रपति शिवाजी का राज्यभिषेक हुआ था। उन्होंने रायगढ़ को ही मराठा साम्राज्य की राजधानी बनाई थी।