शेयर बाजार में ट्रंप का जादू, Sensex-Nifty में जबरदस्त उछाल, ये रहे कारण

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 May, 2025 03:32 PM

trump s magic in the stock market tremendous jump

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने गुरुवार, 15 मई को ज़बरदस्त तेजी दर्ज की। सेंसेक्स 1,300 अंक चढ़कर 82,718 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 25,000 के पार पहुंचा।

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को 'बेसिकली जीरो टैरिफ' वाला व्यापार समझौता पेश किया है। इस सकारात्मक संकेत के चलते गुरुवार को सेंसेक्स 1300 अंकों तक उछल गया और निफ्टी ने 25,000 का स्तर पार कर लिया। 

कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 1200 की बढ़त के साथ 82,530 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 395 अंक की तेजी रही, ये 25,062 के स्तर पर क्लोज हुआ।

इस उछाल के पीछे कई कारण रहे

  • डोनाल्ड ट्रंप का बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को 'बेसिकली जीरो टैरिफ' वाली ट्रेड डील की पेशकश की है, जिससे वैश्विक निवेशकों में आशा जगी।
  • एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, और मारुति जैसे हैवीवेट शेयरों में तेज़ी आई, जिससे बेंचमार्क को बढ़ावा मिला।
  • Bank Nifty और BSE Bankex दोनों में 1% से अधिक की तेजी आई, जो निवेशकों की वित्तीय सेक्टर में मजबूत धारणा को दिखाता है।
  • FII निवेश, वैल्यू बायिंग और कुछ शेयरों के टारगेट प्राइस में संशोधन ने भी तेजी को समर्थन दिया।

ग्लोबल संकेत और तकनीकी फैक्टर्स

अमेरिका के नैस्डैक और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के बावजूद एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों (जैसे हैंग सेंग और शंघाई) ने भारतीय बाजार को सहारा दिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!