MCD चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी...अब तक 18% मतदान

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Dec, 2022 01:48 PM

mcd election voting underway amid tight security

दिल्ली में निकाय चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है जिसमें मुख्यत: भाजपा, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली नगर निगम (MCD)के चुनाव में रविवार दोपहर 12 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। MCD चुनाव में रविवार को वोट डालने वाले नेताओं में भाजपा नेता हर्षवर्धन, प्रवेश वर्मा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, कांग्रेस नेता अजय माकन और अलका लांबा शामिल हैं। सभी नेताओं ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।

 

डॉ. हर्षवर्धन ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और यहां तक कि दिल्ली ने भी पिछले 15 सालों में भाजपा के काम को देखा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वोट डाला है और दिल्लीवासियों से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए वोट डालने की अपील भी की है।

 

MCD के 250 वार्ड के लिए मतदान हो रहा है जो साढ़े पांच बजे खत्म हो जाएगा। मतगणना 7 दिसंबर को होगी। MCD चुनाव के लिए 709 महिलाओं और 640 पुरुष उम्मीदवारों सहित कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!