मुख्यमंत्रियों की बैठक में बोले PM मोदी- कोरोना से लड़ाई के साथ आर्थिक मोर्चे पर तेजी से बढ़ना है

Edited By Yaspal,Updated: 23 Sep, 2020 08:21 PM

meeting said that the fight on the corona is going to be fast on the economic

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते महीनों में कोरोना इलाज से जुड़ी जिन सुविधाओं का विकास किया है, वो हमें कोरोना से मुकाबले में बहुत मदद कर रही है। अब...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते महीनों में कोरोना इलाज से जुड़ी जिन सुविधाओं का विकास किया है, वो हमें कोरोना से मुकाबले में बहुत मदद कर रही है। अब हमें कोरोना से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को तो मजबूत करना है, जो हमारा हेल्थ से जुड़ा, ट्रैकिंग-ट्रेसिंग से जुड़ा नेटवर्क है, उनकी बेहतर ट्रेनिंग भी करनी है। उन्होंने कहा कि जो 1-2 दिन के लोकल लॉकडाउन होते हैं, वो कोरोना को रोकने में कितना प्रभावी हैं, हर राज्य को इसका अवलोकन करना चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि इस वजह से आपके राज्य में आर्थिक गतिविधियां शुरू होने में दिक्कत हो रही है? मेरा आग्रह है कि सभी राज्य इस बारे में गंभीरता से सोचें।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रभावी टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, सर्विलांस और स्पष्ट मैसेजिंग, इसी पर हमें अपना फोकस और बढ़ाना होगा। प्रभावी मैसेजिंग इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ज्यादातर संक्रमण बिना लक्षण का है। ऐसे में अफवाहें उड़ने लगती हैं। सामान्य जन के मन में ये संदेह उठने लगता है कि कहीं टेस्टिंग तो खराब नहीं है। यही नहीं कई बार कुछ लोग संक्रमण की गंभीरता को कम आंकने की गलती भी करने लगते हैं।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने मुश्किल समय में भी पूरे विश्व में जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की है। ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच दवाइयां आसानी से पहुंचे, हमें मिलकर ही ये देखना होगा। संयम, संवेदना, संवाद और सहयोग का जो प्रदर्शन इस कोरोना काल में देश ने दिखाया है, उसको हमें आगे भी जारी रखना है। संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई के साथ-सा, अब आर्थिक मोर्चे पर हमें पूरी ताकत से आगे बढ़ना है।

बता दें कि देश में कोरोना के मामले 56 लाख के पार पहुंच गए हैं। इनमें एक्टिव मामलों की संख्या 9 लाख से ऊपर है, जबकि 46 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच चुकी है। पिछले पांच दिनों से लगातार कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित लोगों से ज्यादा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!