रेंज रोवर को टक्कर देने आ गई मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 फेसलिफ्ट, कीमत 3.35 करोड़ रुपए

Edited By Radhika,Updated: 22 May, 2024 02:11 PM

mercedes maybach gls 600 facelift has arrived to compete with range rover

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में मेबैक जीएलएस 600 फेसलिफ्ट 3.35 करोड़ रुपये  के प्राइज़ पर लॉन्च कर दिया है। इस अपडेटेड मेबैक जीएलएस में कॉस्मेटिक अपडेट, नए इंटीरियर ट्रिम और अपहोल्स्ट्री विकल्पों के साथ-साथ हुड के नीचे एक अपडेटेड 4.0-लीटर वी8 इंजन दिया है।

ऑटो डेस्क: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में मेबैक जीएलएस 600 फेसलिफ्ट 3.35 करोड़ रुपये  के प्राइज़ पर लॉन्च कर दिया है। इस अपडेटेड मेबैक जीएलएस में कॉस्मेटिक अपडेट, नए इंटीरियर ट्रिम और अपहोल्स्ट्री विकल्पों के साथ-साथ हुड के नीचे एक अपडेटेड 4.0-लीटर वी8 इंजन दिया है।

एक्सटीरियर-

एक्सटीरियर बदलावों में नई ग्रिल और नया बम्पर है; एयर इनटेक पर ग्रिल पर मेबैक लोगो पैटर्न दिया है। रियर में  टेल-लैंप और नए मेबैक-विशिष्ट टेल पाइप के लिए नए एलईडी सिग्नेचर दिए हैं। स्टैंडर्ड तौर पर GLS 600 ब्लैक, पोलर व्हाइट और सिल्वर मेटालिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इंटीरियर-

इंटीरियर को अपडेट करते हुए नया स्टीयरिंग व्हील और संशोधित एसी वेंट दिए हैं। इसके अलावा एक एक्सटेंडेबल लेग रेस्ट, फोल्ड-डाउन आर्म रेस्ट पर एक सेंट्रल टैबलेट और ट्विन रियर 11.6-इंच MBUX स्क्रीन, 590W बर्मेस्टर 3D सराउंड साउंड सिस्टम, मेबैक-विशिष्ट एम्बिएंच लाइटिंग, लेवल 2 ADAS सूट और साथ ही मर्सिडीज़ का सिग्नेचर एनर्जाइज़िंग पैकेज, अपहोल्स्ट्री ब्लैक या डुअल-टोन महोगनी ब्राउन/मैकचीटो बेज शेड्स में दी है। 

PunjabKesari

पावरट्रेन

हुड के तहत, जीएलएस 600 में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया है। यह इंजन 557hp और 770Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी मिलता है जो 22hp और 250Nm का अतिरिक्त बूस्ट प्रदान करता है। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, जो 4मैटिक सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों पर ड्राइव भेजता है।

स्पीड-

मर्सिडीज का दावा है कि 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4.9 सेकंड में हासिल कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।

राइवल्स-

भारत में, मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 की राइवल 4.4-लीटर वी8 रेंज रोवर है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.10 करोड़ रुपये से 4.46 करोड़ रुपये के बीच है।

 

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!