मोदी ने उधमपुर-बारामूला रेल लिंक परियोजना 2020 तक पूरा करने की समय सीमा तय की

Edited By shukdev,Updated: 06 Nov, 2019 11:21 PM

modi sets deadline to complete udhampur baramulla rail link project by 2020

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महात्वाकांक्षी उधमपुर-बारामूला रेल लिंक परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए काम में तेजी लाने और अगले साल तक इसे पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मोदी ने विभिन्न मंत्रालयों...

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महात्वाकांक्षी उधमपुर-बारामूला रेल लिंक परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए काम में तेजी लाने और अगले साल तक इसे पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मोदी ने विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों और विभिन्न राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ अपनी 31वीं विमर्श बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीनगर को भारतीय रेल के नेटवर्क से जोड़ने वाली इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने के लिए 2020 तक की समयसीमा तय की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से जुड़ी नौ परियोनाओं की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव वी आर सुब्रमण्यम ने भी हिस्सा लिया। 

प्रधानमंत्री ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) सहित अवसंरचना संपर्क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अगले वर्ष तक परियोजना को पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने पिछड़े जिलों को राष्ट्रीय औसत तक लाने के लिए समयसीमा तय करने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने आकांक्षी जिलों में युवा अधिकारियों को तैनात करने पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय कृषि बाजार मंच की प्रगति से भी अवगत कराया गया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!