मानसून सत्रः भाजपा संसद में विपक्ष की रणनीति फेल होने का भरोसा, कांग्रेस रहेगी हमलावर

Edited By Yaspal,Updated: 12 Sep, 2020 06:58 PM

monsoon session bjp is confident of opposition strategy failing in parliament

संसद के मॉनसून सत्र से पहले सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग को भरोसा है कि वह चीन के साथ सीमा विवाद और कोविड-19 महामारी से निपटने के सरकार के तरीके जैसे विषयों पर विपक्ष के संभावित हमलों की धार कुंद कर सकेगा और उसे लगता है कि चर्चाओं में विपक्षी दलों के...

नई दिल्लीः संसद के मॉनसून सत्र से पहले सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग को भरोसा है कि वह चीन के साथ सीमा विवाद और कोविड-19 महामारी से निपटने के सरकार के तरीके जैसे विषयों पर विपक्ष के संभावित हमलों की धार कुंद कर सकेगा और उसे लगता है कि चर्चाओं में विपक्षी दलों के बीच विभाजन साफ दिख सकता है। भाजपा के सूत्रों ने इशारा किया कि सीमा पर तनाव के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर किये गये हमलों को किस तरह दूसरे विपक्षी दलों से बहुत कम समर्थन मिला है। भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘‘सरकार ने जिस तरह सीमा पर देश के हितों की रक्षा की है, वह सभी के सामने है। हमें विश्वास है कि इस मुद्दे पर किसी भी चर्चा के दौरान कांग्रेस अलग-थलग पड़ जाएगी।'' उन्होंने दावा किया कि अधिकतर गैर-राजग दलों ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार का समर्थन किया है।

कांग्रेस के 23 नेताओं द्वारा पार्टी संगठन में बदलाव की मांग करते हुए लिखे गये पत्र का जिक्र करते हुए भाजपा के एक नेता ने दावा किया कि कांग्रेस में असहज स्थिति संसद में सामने आ सकती है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक समेत विपक्षी दल चीन के साथ सीमा पर तनाव जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों, कोविड-19 महामारी से निपटने, अर्थव्यवस्था तथा राज्यों को जीएसटी मुआवजे के भुगतान जैसे विषयों पर संसद में सरकार को मिलकर घेरने की योजना बना रहे हैं। भाजपा भी विपक्ष, खासकर कांग्रेस के खिलाफ अपने आरोपों की फेहरिस्त तैयार रखेगी।

पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत शीर्ष पार्टी नेतृत्व गांधी परिवार से जुड़े फाउंडेशनों को चीन की सरकार से मिले कथित चंदे के मुद्दे को पहले से ही उठाता आ रहा है। संसद सत्र में विपक्षी दल जहां सरकार पर निशाना साधने के लिए देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफे की बात कर सकते हैं, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं का मानना है कि देश में संक्रमण से कम मृत्यु दर और दूसरे गंभीर प्रभावित देशों की तुलना में प्रति दस लाख आबादी पर अपेक्षाकृत कम मामले एक सकारात्मक पहलू है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित कुछ राज्यों में विरोधी दलों की सरकारें हैं। राजग 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के विषय को उठा सकता है। उनके एजेंडे में ‘आत्म-निर्भर' भारत भी होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!