Edited By Yaspal,Updated: 02 Sep, 2024 05:23 PM
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौकी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए
भोपालः मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौकी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। सभी श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के घूघस गांव से लगभग 30 से 35 श्रद्धालु कल रात्रि सोमवती अमावस्या पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर छतरपुर जिले में स्थित तीर्थ स्थल जटाशंकर जा रहे थे। तभी फतेहपुर चौकी क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं में कुछ को हटा में भर्ती कराया गया तथा कुछ को जिला अस्पताल लाया गया। हटा में उपचारार्थ दो श्रद्धालु राजप्यारी (50) और हेमेंद्र (10) की कल रात्रि मौत हो गयी, जबकि जिला अस्पताल में भर्ती गंजली बाई गोंड (50) और लक्ष्मण (17) ने आज सुबह उपचार के दौरान दमतोड़ दिया। वहीं, घायलों में कुछ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, तो वहीं कुछ का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।