उबर कैब में महिला पत्रकार पर हमला, पुलिस केस दर्ज

Edited By Yaspal,Updated: 26 Jun, 2018 12:52 PM

mumbai attacking a woman journalist in uber cab fellow passenger assault

मोबाइल ऐप टैक्सी एग्रीगेटर कंपनियों से जुड़े कैब में आपत्तिजनक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में ओला कैब्स के सांप्रदायिक भेदभाव के बाद अब उबर कैब में मारपीट का मामला सामने आया है।

नेशनल डेस्कः मोबाइल ऐप टैक्सी एग्रीगेटर कंपनियों से जुड़े कैब में आपत्तिजनक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में ओला कैब्स के सांप्रदायिक भेदभाव के बाद अब उबर कैब में मारपीट का मामला सामने आया है। कैब में साथी महिला यात्री ने पत्रकार पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित पत्रकार उष्नोता पॉल ने मुंबई के लोअर परेल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
PunjabKesari
उष्नोता ने बताया कि यह घटना मुंबई के लोअर परेल इलाके की है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने उबर की पूल सिस्टम से कैब बुक कराई थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि साथी महिला यात्री उन्हें सबसे आखिर में उतारने को लेकर कैब ड्राइवर से लगातार शिकायत कर रही थी। इस पर उष्नोता ने महिला को रूट समझाने का प्रयास किया। इस पर आरोपी महिला ने उनसे गाली-गलौच शुरू कर दी। महिला पत्रकार ने बताया कि आरोपी महिला ने ऐसे-ऐसे शब्दों का प्रयोग किया कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं लिखा जा सकता और न ही सार्वजनिक तौर पर बताया जा सकता है।


उष्नोता पॉल ने बताया कि इसके बाद वह अपने कार्य में व्यस्त हो गई, लेकिन महिला लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती रही। पॉल का आरोप है कि कैब के लोअर परेल पहुंचते ही महिला ने पहले नस्ली टिप्पणी की और धमकी दी। इसके बाद उसने पॉल पर हमला कर दिया।
PunjabKesari
पीड़ित महिला पत्रकार ने बताया कि आरोपी महिला ने उनके बाल नोंच लिए और चेहरे और हाथ पर नाखून भी मारे, जिससे वह घायल हो गईं। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने उन्हें बचाने की बिल्कुल कोशिश नहीं की। उष्नोता कैब से उतरकर सीधे लोअर परेल थाने पहुंचीं। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें ढांढस बंधाया और फिर शिकायत दर्ज की। पीड़ित महिला पत्रकार ने आरोपी महिला का उबर को फोन कर नाम-पता मांगा। लेकिन कंपनी ने निजता का हवाला देकर पता देने से मना कर दिया।

 


हालांकि उष्नोता ने स्पष्ट किया कि उनके पास एफआईआर की कॉपी है और वह पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने उबर से पुलिस जांच में मदद करने की अपील की है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!