मुंबई: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीएमसी के कमिश्नर को हटाया गया

Edited By shukdev,Updated: 08 May, 2020 08:06 PM

mumbai bmc commissioner removed in view of rising corona cases

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों को  देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कमिश्नर प्रवीण परदेशी को पद से हटा दिया गया है। उन्हें शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।...

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामलों को  देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कमिश्नर प्रवीण परदेशी को पद से हटा दिया गया है। उन्हें शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। उनकी जगह इकबाल चहल को बीएमसी का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। चहल फिलहाल शहरी विकास विभाग के मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे।

वहीं ठाणे के पूर्व म्यूनिसिपल कमिश्नर संजीव जयसवाल को बीएमसी का नया एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वो आबासाहेब जराड़ की जगह लेंगे जिन्हें अब राहत एवं बचाव सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पूर्व राहत एवं बचाव सचिव किशोरराजे निंबलकर का तबादला पीडब्ल्यूडी में कर दिया गया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है और उसमें भी मुंबई उसका सबसे प्रभावित शहर है। अकेले मुंबई में ही कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!