तीन तलाक विधेयक के विरोध में मुस्लिम महिलाएं बुधवार को निकालेंगी मौन जुलुस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Feb, 2018 01:08 AM

muslim women will remove silent julia against three divorce legislation

अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने मंगलवार को तीन तलाक विधेयक में कमियां बताते हुए केन्द्र सरकार से मुस्लिम महिलाओं के हित में विधेयक वापस लेने की मांग की।बोर्ड ने विधेयक के विरोध में मुस्लिम महिलाओं द्वारा बुधवार को मौन जूलुस निकालने की घोषणा...

जयपुर: अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने मंगलवार को तीन तलाक विधेयक में कमियां बताते हुए केन्द्र सरकार से मुस्लिम महिलाओं के हित में विधेयक वापस लेने की मांग की।

बोर्ड ने विधेयक के विरोध में मुस्लिम महिलाओं द्वारा बुधवार को मौन जूलुस निकालने की घोषणा की है। बोर्ड के सचिव उमरेन महफूज ने बताया कि इस विधेयक में बहुत सारी कमियां है और यह ना केवल संविधान के विरुद्ध है लेकिन इस्लामिक सिंद्वातों के खिलाफ है। बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं ङ्क्षचतित हैं और देशभर में विधेयक के विरोध में बड़ी संख्या में प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष ने विधेयक के संबंध में अपनी चिंताओं से लिखित में प्रधानमंत्री को अवगत करा दिया है लेकिन प्रधानमंत्री की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। महफूज ने बताया कि विधेयक में ऐसे कई प्रावधान हैं और यदि यह कानून बन गया तो मुस्लिम महिलाओं के लिए परेशानियां बढ़ेगी। बोर्ड की सदस्य यास्मिन फारूखी ने कहा कि विधेयक के विरोध में बुधवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं मौन जूलुस निकालेगी।

उन्होंने कहा कि यह विधेयक महिलाओं और बच्चों के खिलाफ है। इससे परिवार टूट जाएंगे। इसे इस तरीके से ड्राफ्ट किया गया है कि इससे परिवारों को नुकसान होगा और महिलाओं के लिए समस्याएं बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को मुस्लिम महिलाएं चारदवारजे से मुस्लिम मुसाफिर खाने तक मौन जूलुस निकालेंगी। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भाग लेंगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!