नगालैंड : भाजपा ने NPF से 15 वर्ष पुराना नाता तोड़ा, NDPP से गठबंधन करेगी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Mar, 2018 10:09 PM

nagaland bjp broke the 15 year old ties with the npf

भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह नगालैंड में अपने चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। पार्टी ने नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के साथ 15 वर्ष पुराने गठबंधन को आगे बढ़ाने से भी इंकार किया। एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफ्यू रियो से...

कोहिमा: भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह नगालैंड में अपने चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। पार्टी ने नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के साथ 15 वर्ष पुराने गठबंधन को आगे बढ़ाने से भी इंकार किया। एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफ्यू रियो से मुलाकात करने के बाद भाजपा नेता और असम के वित्त मंत्री हिमांता बिस्व सरमा ने कहा कि उनकी पार्टी का एनपीएफ से अब गठबंधन नहीं है जो वर्ष 2008 तक राज्य में सत्ता में रही थी।

सरमा ने कहा कि हम नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ जाएंगे। उन्होंने निवर्तमान मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग को सलाह दी कि लोकतांत्रिक मानकों का सम्मान करते हुए इस्तीफा दे दें। सरमा के बयान पर टिप्पणी करते हुए एनपीएफ ने कहा कि यह भाजपा का एकतरफा निर्णय है।

60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 12 सीटें मिलीं जबकि इसकी सहयोगी एनडीपीपी को 17 सीटें मिलीं। 27 सीटों के साथ एनपीएफ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। दो सीटों पर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने जीत दर्ज की है जबकि एक-एक सीट जद यू और निर्दलीय के खाते में गई है।

एनपीएफ के प्रवक्ता अचुमबेमो किकॉन ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते अगर भाजपा एनपीएफ के साथ गठबंधन में स्थिर सरकार देने की संभावना पर विचार नहीं करती है तो यह उन पर निर्भर करता है। बहरहाल सरमा ने कहा कि हम अब एनपीएफ के साथ गठबंधन नहीं कर सकते क्योंकि हमने एनडीपीपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन कर विधानसभा चुनाव में लोगों से वोट मांगे थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!