फिर खुली पाक की पोल, जिस सुरंग से घुसे थे आतंकी, उसमें 150 फीट अंदर पहुंचे BSF जवान

Edited By Anil dev,Updated: 24 Nov, 2020 12:06 PM

national news jammu kashmir samba bsf dilbag singh

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरंग के रास्ते भारत में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय जवानों ने 150 मीटर लंबी भूमिगत सुरंग का पता लगाया है। ऐसा संदेह है कि इसका इस्तेमाल जैश के चार आतंकवादियों द्वारा पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ...

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरंग के रास्ते भारत में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय जवानों ने 150 मीटर लंबी भूमिगत सुरंग का पता लगाया है। ऐसा संदेह है कि इसका इस्तेमाल जैश के चार आतंकवादियों द्वारा पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के लिये किया गया। अब भारतीय सेना इस मामले में तमाम सबूत जुटाने में लगी हुई है। इसके मद्देनजर सुरक्षाबल 200 मीटर लंबी इस सुरंग में 150 फीट तक रेंगते हुए पहुंचे। 2020 में ही इंटरनेशनल बॉर्डर पर मिली यह तीसरी अंडरग्राउंड टनल है। यह बीएसएफ के लिए जम्मू में पाकिस्तान से सटी 198 किलोमीटर लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी चिंता का विषय है। पाकिस्तान ने घुसपैठ करवाने की अपनी स्ट्रेटेजी बदल ली है और बॉर्डर पर बीएसएफ की बढ़ती अलर्टनेस के चलते अब जमीन के नीचे से घुसपैठ करवाई जा रही है। ऐसे में भारतीय सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है।सुरक्षाबल ऑपरेशन चलाकर इस तरह के और सुरंग का पता लगा रहे हैं।  सुरक्षाबलों द्वारा गश्त बढ़ाने के पीछे का उद्देश्य उन सुरंगों का पता लगाना है, जिनके जरिए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार आतंकी भारत में दाखिल हुए थे। फिलहाल, भारतीय खुफिया एजेंसियां जैश के चारों आतंकियों के नाम और ट्रैक खंगालने में जुटी हुई हैं।

PunjabKesari

इससे पहले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने जम्मू सीमांत, एन एस जमवाल और पुलिस महानिरीक्षक, जम्मू क्षेत्र, मुकेश सिंह के साथ रीगल चौकी के निकट मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के पास हाल ही में मुठभेड़ की जांच के बाद सुरंग का पता लगा है। राजमार्ग पर बान टोल प्लाजा के निकट बृहस्पतिवार को जांच के लिये एक ट्रक को रोका गया। उसमें चार पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे थे। इसके बाद हुई मुठभेड़ में चारों आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने कहा कि इन आतंकवादियों के पास से 11 एके सीरीज की राइफलें, तीन पिस्तौल, 29 हथगोले, छह यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद हुए थे। उन्होंने कहा कि ये आतंकवादी जिला विकास परिषद चुनावों को बाधित करने के मकसद से भारत में आए थे। पुलिस महानिदेशक ने पत्रकारों को बताया, ‘‘पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से मिली कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को बीएसएफ के साथ साझा किया था, जिसने काफी प्रयासों के बाद सुरंग का पता लगा लिया।'' जामवाल ने सुरंग का पता लगाने के अभियान को “बड़ी सफलता” करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान से इसे लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने इस सुरंग का पता लगाने का पूरा श्रेय बल के कर्मियों की प्रतिबद्धता, समर्पण और प्रेरणा को दिया।


PunjabKesari

बीएसएफ के आईजी ने कहा, “2.5 मीटर चौड़ी और 25-30 मीटर गहरी इस सुरंग का निर्माण समुचित आभियांत्रिकी प्रयासों से किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो कि इसका पता आसानी से न चले। सुरंग के मुहाने पर सरकंडे लगाए गए थे।” उन्होंने पुलिस और खुफिया एजेंसियों से मिलने वाली नियमित जानकारियों और सहयोग की भी सराहना की, जिसकी वजह से सुरंग का पता जल्द चल सका। बीते तीन महीनों के दौरान बीएसएफ ने सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरंग का पता लगाया है।इससे पहले सीमा सुरक्षा बल को गालर इलाके में सीमा पर लगे बाड़ के पास सुरंग का पता चला था। डीजीपी ने कहा, “बीएसएफ द्वारा पहली सुरंग का पर्दाफाश किये जाने के बाद यह पाकिस्तान की तरफ से खोदी गई दूसरी सुरंग है। नगरोटा में सफल अभियान के बाद सवाल ये था कि जैश आतंकवादी पाकिस्तान से भारत की सीमा में दाखिल कैसे हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग कैसे पहुंचे और श्रीनगर जाने वाले ट्रक में कैसे बैठे?”

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!