वर्क फ्रॉम होम अफसरों के लिए केजरीवाल सरकार का फरमान, Whatsapp पर रहे उपलब्ध और न छोड़ें शहर

Edited By Anil dev,Updated: 04 Dec, 2020 04:48 PM

national news punjab kesari arvind kejriwal whatsapp email

दिल्ली सरकार ने घर से काम कर रहे अपने अधिकारियों को फोन और वाट्सऐप पर उपलब्ध रहने तथा बिना पूर्व अनुमित के शहर से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार ने गैर-जरूरी सेवाएं देने वाले 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है,...

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने घर से काम कर रहे अपने अधिकारियों को फोन और वाट्सऐप पर उपलब्ध रहने तथा बिना पूर्व अनुमित के शहर से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार ने गैर-जरूरी सेवाएं देने वाले 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। 

PunjabKesari

आदेश में कहा गया है, घर के काम करने की अनुमति पा चुके अधिकारी जरूरत के समय फोन, वाट्सऐप और ई-मेल पर उपलब्ध रहें। घर से काम कर रहे किसी भी अधिकारी को जरूरत पडऩे पर कार्यालय बुलाया जा सकता है। आदेश में यह भी कहा गया है कि घर से काम कर रहे अधिकारी संबंधित प्राधिकरण की लिखित पूर्वानुमति के बिना शहर से बाहर न जाएं और आकस्मिक परिस्थितियों में बाहर जाने से पहले संबंधित अधिकारी को सूचित करें। विभागों ने कहा, यह व्यवस्था 31 दिसंबर अथवा अगले आदेश तक बनी रहेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!