Covid-19 : देश में 59,118 नए केस, 257 की मौत, साल 2021 का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

Edited By Ali jaffery,Updated: 26 Mar, 2021 11:49 AM

national news punjab kesari corona virus vaccine patient recovery rate

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर से पुरानी रफ्तार पकडऩे के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 59,118 नए मामले सामने आए हैं। साल 2021 में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान 257 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना टीकाकरण अभियान के...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर से पुरानी रफ्तार पकडऩे के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 59,118 नए मामले सामने आए हैं। साल 2021 में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान 257 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक देशभर में 5,55,04,440 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इससे पहले गुरुवार को 53,476 नये मामले दर्ज किये गये जो तब तक का सर्वाधिक मामला था। वहीं देश में अब तक 5,55,04,440 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। 

अब तक 1,12,64,637 मरीज हुए कोरोनामुक्त 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गई है। इस दौरान 32,987 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,64,637 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 25,874 से बढऩे से अब 4,21,066 हो गए हैं। इसी अवधि में 257 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,949 हो गई है। 

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 95.09 फीसदी
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 95.09 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 3.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.36 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 15,397 की रफ्तार से बढऩे से इनकी संख्या बढ़कर 2,64,001 हो गयी है। राज्य में 20,444 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,83,037 पहुंच गयी है जबकि 111 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,795 हो गया है। 

यह रहे अब तक के आंकड़े
इससे पहले बुधवार को 47,262 नये मामले जबकि मंगलवार को यह संख्या 40,715 सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 257 दर्ज की गई जबकि इससे पहले गुरुवार को यह आंकड़ा 251 दर्ज किया गया था। बुधवार को यह संख्या 275 पहुंच गयी थी मंगलवार को यह संख्या 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!