PM मोदी के अमेरिकी दौरे से घबराया पाकिस्तान !

Edited By Anil dev,Updated: 24 Sep, 2021 05:36 PM

national news punjab kesari narendra modi kamala harris america

यूएन में तालिबान के मुद्दे पर अपने मुंह की खाने वाले पाकिस्तान की अब पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे ने नींद उड़ा दी है।

नेशनल डेस्क: यूएन में तालिबान के मुद्दे पर अपने मुंह की खाने वाले पाकिस्तान की अब पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे ने नींद उड़ा दी है। दरअसल तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि आतंकवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने खुद आतंकवाद का जिक्र किया और इसको बढ़ावा देने पर पाकिस्तान की न सिर्फ लताड़ लगाई बल्कि उसे सख्त लहजे में चेतावनी भी दी। हैरिस ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान से तुरंत कोई ठोस कदम उठाने को कहा है जिससे कि अमेरिका और भारत की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके । उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की ब्रीफिंग और इस तथ्य पर सहमति जतायी कि भारत कई दशकों से सीमा पार आतंकवाद का शिकार रहा है, और कहा कि ऐसे आतंकवादी समूहों को पाकिस्तान से मिल रहे समर्थन पर लगाम लगाने और इन पर बारीकी से निगरानी करने की आवश्यकता है।'' 

PunjabKesari

तकरीबन एक घंटे तक चली बातचीत
ये पीएम मोदी की शख्सियत का ही असर है कि बीते गुरुवार को मोदी हैरिस से जैसे ही मिले तो अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैरिस ने खुद मोदी के साथ वार्ता के दौरान आतंकवाद के मुद्दे को उठाया और आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के नर्म रवैये का भी जिक्र किया। तकरीबन एक घंटे तक चली वार्ता के दौरान दोनों देशों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जिसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग, वैश्विक मुद्दों में तालिबान की स्थिति, लोकतंत्र और हिंद- प्रशांत जैसे मुद्दे शामिल थे ।  विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने बताया है कि पीएम मोदी के साथ अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद पर भारत के रवैये का समर्थन किया, साथ ही माना कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन काम कर रहे हैं जो पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं। सीमा पार से आतंकवाद की वजह से दशकों से भारत के इसका शिकार होने की बात पर अमेरिकी उप-राष्ट्रपति ने अपनी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान से मिल रहे सपॉर्ट को पूरी दुनिया को करीब से मॉनिटर करने की जरूरत है।

PunjabKesari

कमला हैरिस को पीएम मोदी ने दिए तोहफे
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से पहली प्रत्यक्ष मुलाकात में उन्हें लकड़ी की दस्तकारी वाले फ्रेम में उनके नानाजी से संबंधित पुरानी अधिसूचनाएं और ‘‘मीनाकारी'' शतरंज का एक सेट भेंट किया। हैरिस के नानाजी भारत सरकार में एक अधिकारी थे। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को दी। प्रधानमंत्री मोदी ने व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ बृहस्पतिवार को हुई बैठक में भारत और अमेरिका को ‘‘स्वाभाविक साझेदार'' बताया और इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने का फैसला किया तथा लोकतंत्र को खतरा, अफगानिस्तान एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत साझा हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं की मुलाकात को ‘‘बहुत सफल'' करार देते हुए सूत्रों ने कहा कि मोदी ने इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति को बहुत विशेष उपहार भेंट किए। एक सरकारी सूत्र ने कहा, ‘‘दिल को छू लेने वाले एक भाव के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को एक उनके नानाजी पी वी गोपालन से संबंधित पुरानी अधिसूचनाओं की एक प्रति लकड़ी के दस्तकारी वाले फ्रेम में भेंट की।'' मोदी ने उन्हें ‘‘गुलाबी मीनाकारी'' शतरंज का सेट भी भेंट किया। 

PunjabKesari

मोदी ने कमला हैरिस को दिया भारत आने का न्योता 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत तथा अमेरिका दोनों ही साझा मूल्यों वाले सबसे बड़े एवं सबसे पुराने लोकतंत्र हैं और उनका सहयोग भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अपनी द्विपक्षीय बैठक से पहले तैयार बयानों में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों ने ऐसे समय में पदभार ग्रहण किया जब ग्रह बहुत कठिन चुनौतियों का सामना कर रहा था।  उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच लोगों के बीच जीवंत और मजबूत संबंध हमारे दोनों देशों के बीच सेतु है, उनका योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने भारत में कोविड की दूसरी लहर के दौरान मदद के लिए अमेरिका को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,‘‘भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब हम पीड़ति थे, आपने दयालु शब्दों के साथ हमारी मदद की और मदद के लिए हाथ बढ़ाया, और मैं इसके लिए दिल से धन्यवाद कहता हूं।'' मोदी ने हैरिस को भारत आने का भी न्योता दिया। हैरिस ने अपनी टिप्पणियों में, भारत की घोषणा का स्वागत किया कि वह जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन निर्यात फिर से शुरू करेगा। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!