पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी को झटका लगा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में आज पश्चिम बंगाल की एक जानमानी हस्ती पूर्व टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा ने
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी को झटका लगा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में आज पश्चिम बंगाल की एक जानमानी हस्ती पूर्व टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी अच्छे आदमी, लेकिन गलत पार्टी में थे।
उन्होंने कहा कि हम विचारशील लोगों का सम्मान करते हैं। मुकुल रॉय, शुभेंदु अधिकारी जैसे कई दिग्गज टीएमसी नेताओं के बाद अब दिनेश त्रिवेदी का बीजेपी के पाले में आना ममता बनर्जी के लिए चुनावी समर से ठीक पहले चिंता बढ़ाने वाला है।

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होने वाले दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के दौरान संसद में टीएमसी के राज्यसभा सांसद के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। पश्चिम बंगाल में चुनावों के ऐलान के बाद दिनेश त्रिवेदी का शाामिल होना बीजेपी के लिए बड़ी बढ़त होगा। रेलवे मंत्री रहे दिनेश त्रिवेदी को किराया बढ़ाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था और इसके लेकर कहा गया था कि ममता बनर्जी के दबाव के चलते उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा है। इस घटना के बाद से ही उनके संबंध ममता बनर्जी से बहुत अच्छे नहीं थे।
सिविल डिफेंस के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज
NEXT STORY