शरद पवार का ऐलान, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Edited By Anil dev,Updated: 11 Mar, 2019 04:13 PM

ncp sharad pawar lok sabha maharashtra

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोलापुर जिला के माढा से लोकसभा का चुनाव नहीं लडऩे की सोमवार को घोषणा की। पवार ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा लोगों की इच्छा थी कि पार्थ पवार (अजीत पवार के पुत्र) माढा से चुनाव...

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोलापुर जिला के माढा से लोकसभा का चुनाव नहीं लडऩे की सोमवार को घोषणा की। पवार ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा लोगों की इच्छा थी कि पार्थ पवार (अजीत पवार के पुत्र) माढा से चुनाव लड़ें इसलिए मैं वहां से चुनाव नहीं लड़ूंगा। पवार ने कहा कि नई पीढ़ी के लोगों को अवसर देने की इच्छा थी इसलिए पार्थ को माढा से चुनाव लड़ाया जाएगा।  राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि अहमदनगर की लोकसभा की सीट राकांपा के ही पास रहेगी।

PunjabKesari

कद्दावर नेताओं में शुमार हैं शरद पवार
आपको बतां दे कि शरद पवार का नाम महाराष्ट्र कद्दावर नेताओं में आता है। पवार फिलहाल महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार पिछली यूपीए सरकार में कृषि मंत्रालय के साथ-साथ उपभोक्ता, खाद्य एवं पीडीएस मंत्री भी रह चुके हैं।

PunjabKesari

पवार 1991 से 2009 तक वे महाराष्ट्र के बारामती से लोकसभा सांसद रहे हैं। 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में 2014 में उनकी पार्टी ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन महज चार सीटों पर जीत मिली थी। 

PunjabKesari

11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे मतदान
गौरतलब है कि 17वीं लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव के लिए रविवार को तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। 23 मई को नतीजे आएंगे। 3 जून तक नई लोकसभा का गठन हो जाएगा। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ होंगे। इसके अलावा 12 राज्यों की 24 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी संबंधित लोकसभा सीटों के चुनाव के साथ होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!