नाराज सीएम गहलोत ने 9 अधिकारियों को किया सस्पेंड, 3 को थमाई चार्जशीट

Edited By shukdev,Updated: 06 Dec, 2019 12:16 AM

nine employees including two ras officers suspended for negligence in work

राजस्थान सरकार ने गुरूवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों सहित नौ सरकारी कर्मचारियों को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया और तीन कर्मचारियों को चार्जशीट जारी की है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के...

जयपुर: राजस्थान सरकार ने गुरूवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों सहित नौ सरकारी कर्मचारियों को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया और तीन कर्मचारियों को चार्जशीट जारी की है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर लिया गया। गहलोत ने आज जिला कलेक्टर्स के साथ विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने के बारे में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए समीक्षा की। कांफ्रेंसिंग के दौरान नौ सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें निलंबित किया गया। 

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुरेश कुमार बुनकर को हिंडौन, करौली में खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों की सूची में नाम जोड़ने में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया। इसी तरह से एक अन्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और झुंझुनूं के बुहाना के उपखंड अधिकारी जयसिंह को सम्पर्क पोर्टल पर पंजीकृत समस्याओं का समाधान नहीं करने का दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया। अन्य निलंबित किए गए कर्मचारियों में दो विकास अधिकारी,एक तहसीलदार,एक ब्लाक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार तीन अन्य कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही बरतने का दोषी पाये जाने पर चार्जशीट दी गई।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!