नागरिकता पर पूर्वोत्तर में उबाल, अमित शाह ने रद्द किया शिलॉन्ग दौरा

Edited By shukdev,Updated: 13 Dec, 2019 05:42 PM

north east boils over citizenship amit shah cancels shillong tour

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार और सोमवार को पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और अरुणाचल प्रदेश का अपना दौरा रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शाह का यह दौरा ऐसे समय रद्द किया गया है जब मेघालय और असम में नागरिकता ...

नई दिल्ली:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार और सोमवार को पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और अरुणाचल प्रदेश का अपना दौरा रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शाह का यह दौरा ऐसे समय रद्द किया गया है जब मेघालय और असम में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री का पूर्वोत्तर का दौरा रद्द कर दिया गया है। उन्होंने इसकी कोई वजह नहीं बताई। उधर शिलांग के विभिन्न हिस्सों में लगाए कर्फ्यू में शुक्रवार को सुबह दस बजे से 12 घंटे की ढील दी गई। अधिकारियों ने बताया इन इलाकों से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सदर और लुमदिंगजरी पुलिस थाना क्षेत्रों में गुरुवार रात को कर्फ्यू लगाया गया था। इन थाना क्षेत्रों में उत्तरी शिलांग और मॉप्रेम के कम से कम 20 इलाके आते हैं। 

PunjabKesari
ईस्ट खासी हिल्स जिले की उपायुक्त एम. डब्ल्यू नांगब्री ने बताया, ‘सदर और लुमदिंगजरी पुलिस थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में सुबह दस बजे से रात दस बजे तक कर्फ्यू से छूट दी गई। यहां मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा अभी भी निलंबित है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद गुरुवार को शाम पांच बजे से 48 घंटे के लिए सेवा बंद कर दी गई थी। 

PunjabKesari
उधर गुवाहाटी में शुक्रवार सुबह कर्फ्यू में ढील की खबरें सुनकर लोग हड़बड़ी में जरूरी सामान इकट्ठा करने के लिए दुकानों और बाजारों की तरफ निकले। हालांकि, बाद में प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दिए जाने से इनकार किया। कुछ स्थानीय चैनलों ने खबर दी कि सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक निषेधाज्ञा में ढील दी गई है, जिसके बाद शहर के उजेन बाजार, चांदमारी, शिल्पुखुरी और जू रोड इलाके में दुकानों के बाहर लंबी लंबी कतारें नजर आई। असम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बाद में स्पष्ट किया कि कर्फ्यू में ढील देने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है और पाबंदी लागू रहेगी। 

PunjabKesari
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद गुरुवार सुबह सवा छह बजे पाबंदी लगाई गई थी। हालांकि, शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बाजारों को न तो बंद कराया और न ही वाहनों को रोका। किराना दुकानों, चिकन-मछली की दुकानों के बाहर लोग कतारों में खड़े थे। कई लोगों ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अनिश्चितताओं के कारण वे कम से कम तीन चार दिनों के लिए घर का सामान जुटा लेना चाहते हैं। 

PunjabKesari
बाजार में कुछ लोग कह रहे थे कि कर्फ्यू में ढील की बात सुनकर वे कार्यालय जाने के लिए तैयार होकर निकले थे। हालांकि, स्कूल और कार्यालय बंद हैं । सेना और सुरक्षाबलों के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। गुरुवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी। निकाय कर्मचारी सड़क पर जले हुए टायरों, बिखरे पड़े ईंट-पत्थर तथा अन्य सामान और बैरिकेड को हटाते नजर आए। बस सहित सार्वजनिक परिवहन सड़क से नदारद रहे।
 PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!