टीवी देखने वालों के लिए खुशखबरी, अब 31 मार्च तक चुन सकेंगे अपने पसंदीदा चैनल

Edited By Yaspal,Updated: 12 Feb, 2019 10:06 PM

now you can choose from your favorite channels by march 31

दूरसंचार नियामक ट्राई ने प्रसारण और केबल सेवाओं के लिये नई रूपरेखा के तहत ग्राहकों को अपनी रूचि के हिसाब से चैनल चुनने के लिये 31 मार्च तक का समय दिया है। नियामक ने मंगलवार को यह...

नई दिल्लीः दूरसंचार नियामक ट्राई ने प्रसारण और केबल सेवाओं के लिये नई रूपरेखा के तहत ग्राहकों को अपनी रूचि के हिसाब से चैनल चुनने के लिये 31 मार्च तक का समय दिया है। नियामक ने मंगलवार को यह कहा। एक बयान में भारतीय दूरसंचार नियामक एवं प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा कि उसने सभी वितरण प्लेटफार्म परिचालकों (डीपीओ) से अपने उन ग्राहकों के लिये ‘बेहतर माकूल योजना’ बनाने को कहा जिन्होंने अब तक चैनल का चयन नहीं किया है।
PunjabKesari
ट्राई ने कहा कि ‘बेहतर माकूल योजना’ ग्राहकों के उपयोग के अनुरूप, बोली जाने वाली भाषा तथा चैनल की लोकप्रियता के आधार पर तैयार की जानी चाहिये। बयान में कहा गया है, ‘‘प्राधिकरण उन ग्राहकों के लिये चैनलों के चयन की समयसीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2019 करता है जिन्होंने अब तक यह विकल्प नहीं चुना है। ग्राहक अपनी बेहतर माकूल योजना को 31 मार्च 2019 को अथवा उससे पहले किसी भी समय बदलने के लिये स्वतंत्र होंगे और ग्राहक द्वारा ‘सबसे बेहतर योजना’ बताये जाने के 72 घंटे के भीतर वितरण प्लेटफार्म परिचालकों को उसे उनके वांछित चैनल पैक में बदलना होगा।’’
PunjabKesari
ट्राई के बयान के मुताबिक देश में 10 करोड़ घरों में केबल सेवा वाले टेलीविजन तथा 6.7 करोड़ डीटीएच टीवी हैं। करीब 65 प्रतिशत केबल ग्राहक तथा 35 प्रतिशत डीटीएच सेवा लेने वाले अपनी रूचि के अनुसार चैनल चयन का विकल्प अपना चुके हैं।’’
PunjabKesari
नियामक ने कहा कि व्यापक जनहित को देखते हुए सभी डीपीओ को यह निर्देश दिया गया है जिन ग्राहकों ने अपने विकल्प का चयन नहीं किया है, उनके लिये माकूल योजना उपलब्ध करायी जाएगी और जिसे वह अपना सकते हैं। ट्राई ने कहा कि ग्राहकों की पुरानी योजना तब तक जारी रहेगी जब तक वे अपना विकल्प नहीं चुनते या बेहतर योजना को नहीं अपना लेते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!