एनएसजी मामले में राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना

Edited By ,Updated: 25 Jun, 2016 05:59 PM

nsg congress narendra modi sushma swaraj

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत को जगह नहीं मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए....

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत को जगह नहीं मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए उनकी सरकार की विदेश नीति की तीखी आलोचना की है। पिछले सप्ताह निजी विदेश यात्रा पर गए गांधी ने आज ट्वीट करके प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि एनएसजी में भारत का शामिल नहीं हो पाना राजनयिक स्तर पर मोदी की विफलता है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस पर मोदी का उपहास करते हुए लिखा ‘‘एनएसजी  वार्ता में कैसे नाकाम हो गए नरेंद्र मोदी। 
 
इससे पहले कांग्रेस ने कई देशों के एनएसजी में भारत के शामिल होने का विरोध किए जाने पर शुक्रवार को निराशा व्यक्त करते हुए कहा था कि इस राह में भारत से कहां चूक हुई, इस बारे में प्रधानमंत्री को बयान देकर देश के समक्ष स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि एनएसजी की सदस्यता को लेकर खुद प्रधानमंत्री,विदेश मंत्री और सरकार के अन्य प्रतिनिधियों ने जबरदस्त उम्मीद पैदा की थी लेकिन परिणाम निराशाजनक रहे हैं। 
 
उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान को लेकर दिए गए वक्तव्य की आलोचना की और कहा कि जिस पाकिस्तान का परमाणु अप्रसार को लेकर रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है,उसको एनएसजी में शामिल करने में किसी तरह की आपत्ति नहीं होने संबंधी विदेश मंत्री का बयान खेदजनक है और मोदी को इस पर विशेष रूप से बयान देना चाहिए। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!