सुपर पावर बनने की ओर भारत, बैलेस्टिक मिसाइल शील्ड का हुअा सफल परीक्षण

Edited By Anil dev,Updated: 02 Aug, 2018 01:52 PM

odisha coast ballistic missile shield nirmala sitharaman

ओडिशा कोस्ट पर भारत ने बैलेस्टिक मिसाइल शील्ड का सफल परीक्षण किया। इस शील्ड की मदद से अब 40 किलोमीटर की रेंज में दुश्मनों की किसी भी तरह की मिसाइल का खात्मा किया जा सकता है। ताकत की लिहाज से भारत के लिए यह एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

नई दिल्ली: ओडिशा कोस्ट पर भारत ने बैलेस्टिक मिसाइल शील्ड का सफल परीक्षण किया। इस शील्ड की मदद से अब 40 किलोमीटर की रेंज में दुश्मनों की किसी भी तरह की मिसाइल का खात्मा किया जा सकता है। ताकत की लिहाज से भारत के लिए यह एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इस परीक्षण के दौरान रडार, मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलिमेटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया।

PunjabKesari

वहीं केंद्र की मोदी सरकार देश की राजधानी दिल्ली को वॉशिंगटन और मॉस्को की तरह ही अभेद्य सुरक्षा प्रदान करने की तैयारी में है। इस अभेद्य सुरक्षा के तहत कोई चाहकर भी दिल्ली पर मिसाइल, ड्रोन और विमान से हमला नहीं कर पाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने अमेरिका से 1 अरब डॉलर में 'नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम-2' (NASAMS-II) को अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक नए सुरक्षा कवच को लागू करने के लिए पुरानी सुरक्षा व्यवस्था को हटाया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!