उमर अब्दुल्ला की आसान नहीं राह, जेल में बंद उम्मीदवार इंजीनियर रशीद ने बढ़ाई मुश्किलें

Edited By Mahima,Updated: 17 May, 2024 10:21 AM

omar abdullah s path is not easy

जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पहले पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन की बीच ही माना जा रहा था, लेकिन अब जेल में बंद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने भी इसी...

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पहले पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन की बीच ही माना जा रहा था, लेकिन अब जेल में बंद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने भी इसी सीट पर ताल ठोककर चुनाव रोचक बना दिया है। उनकी पार्टी अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) ने भी चुनाव में उतरने का मन बनाया है। रशीद दो बार के विधायक रह चुके हैं और टेरर फंडिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं और जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं। एआईपी  से जुड़े लोगों का दावा है कि पार्टी को रैलियों में पूरे उत्तरी कश्मीर में भारी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।

उत्तरी कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान होना है। कश्मीर की इस हाई प्रोफाइल सीट पर कुल 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। भाजपा ने बारामूला को मिलाकर कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, लेकिन सीधे तौर पर नाम लिए बिना कुछ पार्टियों के लिए सक्रिय रूप से प्रचार जरूर कर रही है। अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने भी यहां कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है और लोन का समर्थन कर रही है, जबकि अब्दुल्ला इंडिया ब्लॉक के आधिकारिक उम्मीदवार हैं।

पिछली बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के अकबर लोन 30 हजार वोटों से जीते थे। दूसरे और तीसरे स्थान पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के राजा एजाज अली और इंजीनियर रशीद के बीच एक हजार वोटों का ही अंतर था। पीडीपी प्रत्याशी को 53 हजार, कांग्रेस को 34 हजार और भाजपा के मकबूल वार को 8 हजार वोट मिले थे। गौरतलब है कि कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा और बडगाम के चार जिलों में 18 विधानसभा क्षेत्रों तक फैली बारामूला लोकसभा सीट पर 17.32 लाख से अधिक मतदाता हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!