उमर ने कश्मीर को लेकर सोशल मीडिया पर फैले फर्जी आदेशों के मामले में सीबीआई जांच की मांग की

Edited By Monika Jamwal,Updated: 30 Jul, 2019 05:43 PM

omar seeks cbi probe into fake orders circulated on social media

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी प्रधान उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर फैले फर्जी आदेशों के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी प्रधान उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर फैले फर्जी आदेशों के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि गवर्नर साहब खुद कह रहे हैं कि आदेश फर्जी हैं, यह मामला संगीन है और इसे यूं ही नहीं जाने दिया जा सकता है, इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिये।

उमर ने टवीट्र पर टवीट् करके कहा कि गवर्नर साहब ने जो मुद्दा उठाया है वो गंभीर है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हस्ताक्षर के साथ झूठे आदेश प्रसारित हो रहे हैं। यह सही नहीं है। इसे ऐसे नहीं जाने दिया जा सकता है। सीबीआई को कहा जाना चाहिये कि वो इन फर्जी आदेशों के मामले की जांच करे।

 


 गौरतलब है कि एक बयान में जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो आर्डर पोस्ट किये जा रहे हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं, उन पर न जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई आर्डर पास नहीं किया गया है। महज कोरी अफवाहों पर न जाएं, स्थिति सामान्य है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!