Omicron कहर के बीच अगर घर में कोई संक्रमित मरीज है, तो क्या करें?

Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Jan, 2022 10:42 AM

omicron coronavirus covid 19 corona vaccine corona precautions

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी कहर जारी हैं। बता दें कि ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या भी 3 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना की संख्या लगातार दूसरे दिन भी 1 लाख के पार पहुंच गई है।

नेशनल डेस्क: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी कहर जारी हैं। बता दें कि ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या भी 3 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना की संख्या लगातार दूसरे दिन भी 1 लाख के पार पहुंच गई है। बता दें कि  भारत में एक दिन में कोविड के 1 लाख 41 हज़ार से ज़्यादा नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। कोरोना के मामलों में तेज़ी की बड़ी वजह ओमिक्रॉन वेरिएंट को माना जा रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि कोविड-19 के इस वेरिएंट के कारण संक्रमण काफी तेज़ी से फैलता है, इसलिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

आईए आपकों कुछ सावधानियों के बारे में बताते है जिससे अगर आपके घर का कोई सदस्य कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हो जाए तो क्या करना चाहिए?
 
घर में संक्रमित व्यक्ति क्या करें?
 
-रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद सबसे पहले मरीज़ को घबराना नहीं चाहिए बल्कि संयम से काम लेना है।

-मरीज़ को तुरंत अलग कमरे में आइसोलेट करें इस कमरे में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

-घर पर भी संक्रमित व्यक्ति को हमेशा मास्क लगाकर रखना चाहिए। 

-मरीज़ को लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. अपना ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट आदि कुछ घंटों के अंतराल पर लगातार चेक करना चाहिए।

-किसी भी संक्रमित शख़्स का इलाज डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही किया जाना चाहिए।
 
घर पर अगर संक्रमित व्यक्ति है तो परिजन क्या करें?

-भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परिजनों को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में चले जाना चाहिए।

-कोरोना मरीज़ की देखभाल के लिए परिवार के किसी एक सदस्य को ज़िम्मेदार बना दिया जाना चाहिए।

-मरीज़ को जब भी सहायता की ज़रूरत हो, यह व्यक्ति उपलब्ध रहे.

- मरीज़ के आसपास जाने वाले शख्स को तीन स्तरों वाला मास्क पहनना चाहिए। खासकर  N95 मास्क का इस्तेमाल करें।

-कोरोना को हराने के लिए हाथ को बार-बार धोते रहना और साफ़ रखना चाहिए। 

-मरीज़ के शरीर से निकलने वाले द्रवों जैसे थूक या लार आदि के संपर्क में आने से बचना चाहिए।

- मरीज़ की देखभाल करते वक्त हमेशा दस्तानों का उपयोग करें, इन दस्तानों को भी हर बार बदलना ज़रूरी है।

-कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बर्तन, तौलिये और बेडशीट आदि का इस्तेमाल परिवार का कोई अन्य सदस्य ना करें।

- कोरोना मरीज़ के साथ बैठकर खाने-पीने बचें।

 -अगर मरीज़ को सांस लेने में दिक्कत हो या ऑक्सीजन लेवल 93 फ़ीसदी से कम हो तो तुरंत मेडिकल सहायता उपलब्ध कराएं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!