फेसबुक दे रहा पूरी जानकारी, जानिए आपके शहर से कौन लड़ रहा चुनाव

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 May, 2019 02:13 PM

on facebook know who is electing election from your city

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी बढ़ी हुई हैं। चुनावों के चलते राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं। सभी दलों के नेता अपने-अपने स्तर पर प्रचार कर रहे हैं। कोई रोड शो कर रहा है तो कोई घर-घर जाकर वोट मांग रहा है।

नेशनल डेस्कः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी बढ़ी हुई हैं। चुनावों के चलते राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं। सभी दलों के नेता अपने-अपने स्तर पर प्रचार कर रहे हैं। कोई रोड शो कर रहा है तो कोई घर-घर जाकर वोट मांग रहा है। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों चुनावी रंग चढ़ा हुआ है। ट्विटर पर जहां चुनाव आयोग यूजर्स को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है वहीं फेसबुक लोगों को उनके उम्मीदवार जानने के लिए मदद कर रहा है। जी हां जब भी कोई यूजर मोबाइल पर फेसबुक ओपन करता है तो उसे सबसे पहले ऊपर एक मैसेज शो होता है कि आपके शहर से कौन-सा उम्मीदवार चुनावी मैदान में देखें।
PunjabKesari
मोबाइल पर आपके नाम के साथ मैसेज आता है कि देखें आपके शहर के उम्मीदवार के बारे में पूरी जानकारी। अगर आप लोकेशन जम्मू-कश्मीर, दिल्ली या पंजाब सिलेक्ट करोगे तो आपको वहां के साथ उम्मीदवारों के नाम शो हो जाएंगे, साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि वह कौन-सी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सिर्फ भारत में ही फेसबुक पर 2.50 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं।
PunjabKesari
बता दें कि इस बार चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों पर नजर बनाए रखने के निर्देश जारी किए थे और गलत जानकारी शेयर करने वालों पर भी एक्शन लेने को कहा था। चुनाव आयोग के निर्देश के चलते फेसबुक और ट्विटर ने कई फर्जी यूजर्स के अकाउंट डिलीट कर दिए थे।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!