पाकिस्तान युद्ध क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल क्षेत्र में भी हार गया...ये रहे जीत के हीरो

Edited By Updated: 14 Sep, 2025 11:49 PM

pakistan lost not only in the war field but also in the sports field

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान को सैन्य मोर्चे पर करारा जवाब दिया था, वह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है।

नेशनल डेस्कः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान को सैन्य मोर्चे पर करारा जवाब दिया था, वह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर न केवल एक रणनीतिक सैन्य सफलता था, बल्कि इसने पाकिस्तान की वायुसेना और खुफिया तंत्र को ऐसा झटका दिया जिससे वह आज तक उबर नहीं पाया। इस ऑपरेशन ने दुनिया को यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि भारत अब आतंक के हर वार का जवाब मैदान में नहीं, मोर्चे पर देगा।

अब इसी रणनीतिक बढ़त का एक रूप खेल के मैदान पर देखने को मिला, जब भारत ने एशिया कप 2025 के सबसे प्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर एक और तरह का दबदबा स्थापित कर दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने 128 रनों का लक्ष्य महज 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। 

मैच की शुरुआत पाकिस्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से हुई, जो उनके लिए उल्टा साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले से ही पाकिस्तान पर शिकंजा कस दिया। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। अंत में आकर शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंद में 33 रन की तेज तर्रार पारी खेली। नहीं तो पाकिस्तान की टीम यहा तक भी नहीं पहुंच पाती। भारतीय स्पिनर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को काफी परेशान किया। कुलदीप यादव ने तो 3 विकेट लेकर कमाल किया ही। अक्षर पटेल ने भी पाकिस्तानियों को अपनी गेंद पर खूब नचाया। 

ये रहे टीम इंडिया के जीत के हीरो
सूर्य कुमार यादव- भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर साबित किया कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। उन्होंने नाबाद 47 रन (27 गेंद में) की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने जन्मदिन पर देशवासियों को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत का गिफ्ट दिया। कप्तान ने जोरदार छक्का लगाते हुए भारत को जीत तक पहुंचाया। 37 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्का लगाकर कप्तान ने टीम को एशिया कप सुपर 4 में पहुंचाया। 

कुलदीप यादव- पाकिस्तान की पारी का 7वां और अपने पहले ही ओवर में कुलदीप ने बेहद किफायती गेंदबाजी की और सिर्फ 2 रन दिए। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने चौथी और पांचवीं गेंदो पर क्रमशः हसन नवाज (5) और मोहम्मद नवाज (0) के विकेट लिए। इस चाइनामैन गेंदबाज ने अपने चौथे ओवर में साहिबजादा फरहान (40) को पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने अपने 4 ओवर में 18 रन देते हुए ये 3 सफलताएं हासिल की। 

अक्षर पटेल- 31 साल के अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए। पटेल ने पहले पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फखर जमां को आउट किया। फिर उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को भी चलता किया। सलमान 12 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए। पटेल का रिकॉर्ड टी20 में गजब का रहा है। उन्होंने भारत के लिए बल्ले और गेंद दोनों से परफॉर्म किया है। वह टी20 में भारत के लिए एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!