राज्यसभा में विपक्ष पर गरजे मोदी, कहा- सियासी माहौल बनाकर NPR का कर रहे विरोध

Edited By shukdev,Updated: 06 Feb, 2020 07:36 PM

parliament doors were closed at the time of formation of telangana modi

लोकसभा में मैराथन भाषण देने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में बोल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कई बातें नई-नई उभरकर आई हैं। ये सदन इस बात के लिए गर्व कर सकता है। एक प्रकार से पिछला सदन बहुत ही प्रोडक्टिव रहा। और सभी माननीय सदस्यों ...

नई दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर देश को ‘गुमराह करने और गलत जानकारी देने' के लिए विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केरल के मुख्यमंत्री एक ओर तो आगाह करते हैं कि सीएए विरोधी प्रदर्शनों में चरमपंथी तत्व घुस रहे हैं और दूसरी ओर उनकी पार्टी दिल्ली में ऐसे प्रदर्शनों का समर्थन करती है। राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर उच्च सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के उन बयानों को भी उद्धृत किया जिनमें पाकिस्तान में उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों का समर्थन किया गया था। 

PunjabKesari
मोदी ने कहा ‘क्या देश को गुमराह करना और गलत जानकारी देना सही है? क्या ऐसा करने वाला कोई भी व्यक्ति किसी अभियान का हिस्सा हो सकता है? सीएए पर कई विपक्षी दलों ने जो रास्ता चुना है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।' प्रधानमंत्री ने कहा ‘केरल के मुख्यमंत्री एक ओर तो आगाह करते हैं कि राज्य में सीएए विरोधी प्रदर्शनों में चरमपंथी तत्व शामिल हो रहे हैं और दूसरी ओर वाम दल के सदस्य राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसे प्रदर्शनों का समर्थन भी करते हैं।' 

PunjabKesari
मोदी ने कहा कि सीएए के विरोध में प्रदर्शनों की आड़ में अलोकतांत्रिक गतिविधियों को छिपाने के प्रयास हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रदर्शनों से किसी को भी राजनीतिक लाभ नहीं होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएए को लेकर लोगों को डराने के बजाय सही जानकारी मुहैया कराए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा ‘सीएए के विरोध में जो हिंसा हुई उसे आंदोलन का अधिकार मान लिया गया, सीएए के बारे में जो भी प्रचारित किया जा रहा है उसके बारे में सभी साथियों को खुद से पूछना चाहिए कि क्या उन्हें देश को गुमराह करना चाहिये। यह रास्ता सही नहीं हैं। हम सब मिल कर इस पर विचार करें ।' 

PunjabKesari
मोदी ने कहा ‘अल्पसंख्यकों की दुहाई देने वाले लोग उनकी पीड़ा भी महसूस करें जो पड़ोस में अल्पसंख्यक बन गए। जो लोग कभी "साइलेंट" थे वे आज "वायलेंट" हैं।' प्रधानमंत्री के अनुसार,‘समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया ने कहा था ‘हिंदुस्तान का मुसलमान जिये और पाकिस्तान का हिंदू जिये। मैं इस बात को ठुकराता हूं कि पाकिस्तान के हिंदू पाकिस्तान के नागरिक हैं इसलिए हमें उनकी परवाह नहीं करना चाहिए।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!