जम्मू को टाप-10 शहरो में लाना जनता की सामूहिक जिम्मेदारी : मेयर

Edited By Monika Jamwal,Updated: 07 Mar, 2019 05:04 PM

people shoul play their role to make jammu top 10 said mayor

जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्रर्मोहन गुप्ता ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि जम्मू को भारत के टाप-10 स्वच्छ शहरों में लाने की निगम के सभी निवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

जम्मू : जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्रर्मोहन गुप्ता ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि जम्मू को भारत के टाप-10 स्वच्छ शहरों में लाने की निगम के सभी निवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जम्मू के सभी निवासियों से अपील की कि वे अपने घरेलू कचरे को पास के निगम के  कंटेनरों में फैंंककर जम्मू को स्वच्छ रखें। इसके साथ ही खरीदारी करते समय पॉलीथीन बैग के बदले कपड़े के बैग का उपयोग करे। मेयर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभी धार्मिक समिति के सदस्य से अपील की कि वे फूल / पॉलिथीन / अनानास और अन्य वस्तुओं को अलग-अलग रूप में इक_ा करें तथा भगवती नगर में कंपोजिंग के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट  के नोडल अधिकारी डॉ जफर इकबाल (एम.बी. नंबर 9419242484) से संपर्क करें।


इस दौरान उनके साथ डिप्टी मेयर  पूर्णिमा शर्मा,  निगम की स्वच्छ भारत अभियान समिति के अध्यक्ष सूरज प्रकाश पाधा, निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारी मौजू थे। बाद में मेयर चंद्रमोहन गुप्ता ने सभी धार्मिक स्थानों से फूल, पॉलीथीन, अनानाष व अन्य वस्तुओं को लाने के लिए एक ऑटो को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर 66 में आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभाॢथयों को हैल्थ कार्ड भी वितरित किए। इस अवसर पर मेयर ने लोगों को आयुष्मान योजना व अन्य केंद्र परायोजित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लोग आगे बढक़र इन योजनाओं का लाभ उठाएं।

 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!