Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Aug, 2025 12:45 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। यह वीडियो एक कॉर्पोरेट ऑफिस का है जहां एक कर्मचारी ‘निंबुड़ा निंबुड़ा’ गाने पर इतना ज़ोरदार डांस कर रहा है कि देखने वाले दंग रह गए। उसका हर एक ठुमका और स्टेप...
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। यह वीडियो एक कॉर्पोरेट ऑफिस का है जहां एक कर्मचारी ‘निंबुड़ा निंबुड़ा’ गाने पर इतना ज़ोरदार डांस कर रहा है कि देखने वाले दंग रह गए। उसका हर एक ठुमका और स्टेप बिलकुल किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह था जिसे देखकर लग रहा था मानो उसके अंदर कोई डांसिंग क्वीन आ गई हो।
डांस का जलवा देख सब रह गए हैरान
वीडियो में यह कर्मचारी इतनी बिंदास और जानदार स्टाइल में थिरक रहा था कि उसके आस-पास बैठे बाकी लोग तो जैसे फ्लॉप नज़र आए। उसकी अदाएं और मूव्स देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा था तो कुछ लोगों के चेहरे से लग रहा था कि वे भी उसके साथ डांस करना चाहते हैं। इस कर्मचारी का जलवा ऐसा था कि उसे देखकर लग रहा था जैसे कोई बिगड़ैल ‘डांसिंग क्वीन’ ऑफिस के बीचोंबीच खुल गई हो।
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
इस वीडियो को @WokePandemic नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
➤ एक यूजर ने लिखा, "भाई, ऐसा बंदा हर ऑफिस और कॉर्पोरेट में मिलता है।"
➤ एक और यूजर ने मज़ाक में लिखा, "लेऑफ से बचने के लिए ऐसे काम करने पड़ते हैं भाई।"
➤ वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, "ये कौनसी कंपनी है भाई, हमें भी जॉब चाहिए यहाँ पर।"