गजब का प्रपोजल! शॉपिंग मॉल में सरेआम भरी मांग और पहनाया मंगलसूत्र, यह VIDEO मचा रहा तहलका

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 03:23 PM

after the proposal in ghaziabad mall video viral

गाजियाबाद के एक मशहूर शॉपिंग मॉल का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है। राजनगर स्थित गौर सेंट्रल मॉल (Gaur Central Mall) में एक कपल ने ऐसी हरकत की जिसे देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। आमतौर पर लोग मॉल में प्रपोजल के वीडियो तो देखते हैं लेकिन...

नेशनल डेस्क। गाजियाबाद के एक मशहूर शॉपिंग मॉल का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है। राजनगर स्थित गौर सेंट्रल मॉल (Gaur Central Mall) में एक कपल ने ऐसी हरकत की जिसे देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। आमतौर पर लोग मॉल में प्रपोजल के वीडियो तो देखते हैं लेकिन यहां बात शादी की रस्मों तक पहुंच गई।

मॉल के बीचों-बीच फिल्मी अंदाज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रोमांस और ड्रामे का पूरा तड़का देखने को मिला:

यह पूरा वीडियो मॉल की ऊपरी मंजिल से किसी राहगीर ने रिकॉर्ड किया है जो अब फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

 

 

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया: प्यार या नौटंकी?

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है:

  1. सराहना करने वाले: कई यूजर्स इस वीडियो को बहुत प्यारा और साहसी बता रहे हैं। उनका कहना है कि अपने प्यार को दुनिया के सामने स्वीकार करना एक खूबसूरत अहसास है। लोगों ने कपल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

  2. आलोचना करने वाले: वहीं एक बड़ा वर्ग इसे पब्लिसिटी स्टंट और 'सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता' करार दे रहा है। कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या मॉल जैसी जगह पर धार्मिक रस्में (सिंदूर और मंगलसूत्र) निभाना सही है? कई लोगों ने इसे महज सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने की नौटंकी बताया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!