विधानसभा में जगह न मिलने पर पायलट का छलका दर्द, बोले- मैं आखिरी में बैठा हूं लेकिन...

Edited By vasudha,Updated: 14 Aug, 2020 02:54 PM

pilot spills pain for not getting place in assembly

कांग्रेस भले ही सब कुछ ठीक होने के लाख दावे करे लेकिन सच्चाई इससे विपरीत ही दिखाई दे रही है। राजस्थान विधानसभा का नजारा देख यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच का विवाद अभी सुलझा नहीं है तभी तो सचिन पायलट की सीट बदल दी...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस भले ही सब कुछ ठीक होने के लाख दावे करे लेकिन सच्चाई इससे विपरीत ही दिखाई दे रही है। राजस्थान विधानसभा का नजारा देख यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच का विवाद अभी सुलझा नहीं है तभी तो सचिन पायलट की सीट बदल दी गई। 

PunjabKesari

दरअसल राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधानसभा में विधायकों के बैठने के लिए नियम जारी किये, जिसमें अशोक गहलोत की बगल वाली सीट पर अब सचिन पायलट की जगह संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल बैठेे और पायलट अपने विधायकों के साथ गैलरी में लगी कुर्सी पर बैठे। कहा जा रहा है कि पायलट के उपमुख्यमंत्री नहीं रहने की वजह से विधानसभा में उनकी सीट में बदलाव किया गया है।

PunjabKesari

वहीं सचिन पायलट ने इस पर दुख जाहिर करते हुए अपनी स्पीच में कहा कि आज मैं सदन में आया तो देखा कि मेरी सीट पीछे रखी गई है। मैं आखिरी कतार में बैठा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान से आता है, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर पर है। बॉर्डर पर सबसे मजबूत सिपाही तैनात रहता है। मैं जब तक यहां बैठा हूं, सरकार सुरक्षित है। 

PunjabKesari
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!